Baba Bageshwar Dham: बागेश्वर बाबा की होगी जल्द शादी!

ADVERTISEMENT

Baba Bageshwar Dham: बागेश्वर बाबा की होगी जल्द शादी!
social share
google news

रविश पाल सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Baba Bageshwar Dham: बागेश्वर सरकार प्रेत-बाधा, बीमारी, जीवन की हर समस्या का इलाज कथित चमत्कार से करने के दावे को लेकर सुर्खियों में आए। अब सोशल मीडिया पर उनकी निजी जिंदगी को लेकर एक दावा खूब वायरल हो रहा है। दावा ये कि बागेश्वर बाबा और कथा वाचक जया किशोरी की शादी जल्द हो सकती है। यही दावा सोशल मीडिया पर यू ट्यूब से लेकर फेसबुक पर वायरल हो रहा है।

बागेश्वर बाबा ने जया किशोरी को अपनी बहन के जैसा बताकर सोशल मीडिया पर वायरल खबर की हवा निकाल दी, लेकिन उन्होंने कहा कि गुरु के आदेश से वो शादी करने वाले हैं और जल्द करने वाले हैं।

ADVERTISEMENT

बाबा की शादी जब होगी तब होगी, फिलहाल उनके बागेश्वर धाम में 2121 गरीब लड़कियों के सामूहिक विवाह की तैयारी चल रही है। इस बार चौथा साल होगा जब इस सामूहिक विवाह का आयोजन बागेश्वर धाम में किया जाएगा।

बागेश्वर धाम एमपी में एक धार्मिक तीर्थ स्थल है। यहां भगवान बाला जी बागेश्वर धाम (हनुमान मंदिर) में विराजमान है। धीरेंद्र शास्त्री भगवद् महापुराण के कथावाचक है। उनका जन्म 4 जुलाई 1996 को हुआ था। वो गांव गढ़ा में पैदा हुए थे। उनके पिता का नाम राम करपाल गर्ग है। उनकी माता का नाम सरोज गर्ग है। उन्होंने अपने दादा भगवान दास गर्ग से ही दीक्षा ली। धीरेंद्र कक्षा 12 वीं तक पढ़े हैं। इसके बाद वो कथावाचक बन गए।

ADVERTISEMENT

Baba Bageshwar Dham:'वो खुद कह रहे हैं कि टोपी वालों को हम सनातन धर्मी बना देंगे'

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜