होटल पनाश के जिस कमरे में रुके थे बाबा बागेश्वर, उसके दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में मची होड़

ADVERTISEMENT

होटल पनाश के जिस कमरे में रुके थे बाबा बागेश्वर, उसके दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में मची होड़
Social Media
social share
google news

Baba Bageshwar Dham: बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shashtri) पांच दिनों तक बिहार (Bihar) दौरे पर रहे थे. 13 मई से 17 मई के बीच बाबा बागेश्वर पटना (Patna) के होटल पनाश में रुके. वहां से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जिस होटल में बाबा रुके थे उसके बाहर भक्तों का जनसैलाब देखने को मिला. लेकिन अब जबकि बागेश्वर सरकार वापस लौट चुके हैं उसके बावजूद बाबा के भक्त होटल पनाश पहुंच रहे हैं. बाबा को श्रद्धालुओं को ये बात पता चली तो वो वहीं पहुंच गए जहां बाबा रुके. 

Pandit Dhirendra Shashtri | social media


Pandit Dhirendra Shashtri: दरअसल पटना के होटल पनाश (Panash Hotel) का वो कमरा जहां बाबा रुके थे उस कमरे को श्रद्धालु देखना चाहते हैं. इसके लिए होटल प्रबंधन को लगातार श्रद्धालुओं की तरफ से फोन आ रहे हैं, लोग वहां आकर उनसे आग्रह कर रहें हैं कि एक बार वो कमरा उन्हें भी दिखाया जाए. वो एकबार उस कमरे का दर्शन करना चाहते हैं. बाबा के भक्त बस उस कमरे की एक झलक देखना चाहते हैं जिसमें बागेश्वर सरकार पांच दिनों तक ठहरे थे. 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜