बाबा धीरेंद्र शास्त्री के पटना कार्यक्रम में हुई घटना, लोग होने लगे बेहोश, भीड़ देखकर पुलिस खाने लगी गश
Baba Bageshwar: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पटना कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों के बेहोश होने की घटने के बाद दिव्य दरबार स्थगित कर दिया गया। और इसी के साथ धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया की हेडलाइन में एंट्री कर ली।
ADVERTISEMENT
Baba Bageshwar:बाबा बागेश्वर धाम का पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। लेकिन खट्टी मीठी वजहों से धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर मीडिया की हेडलाइन में एंट्री की है। दरअसल पटना में होने वाले दिव्य दरबार को स्थगित कर दिया गया क्योंकि आयोजन स्थल पर भीड़ बेकाबू होती जा रही थी। बताया जा रहा है कि रविवार को धीरेंद्र शास्त्री के प्रवचन के दौरान कुछ लोग बेहोश हो गए और वहां इकट्ठा हुई भीड़ को देखकर खुद पुलिस गश खा गई।
पटना में दिव्य दरबार स्थगित
बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने पटना में लगने वाले दिव्य दरबार को स्थगित करने का ऐलान किया है। ये फैसला आयोजन स्थल पर उमड़ रही भीड़ को देखते हुए लिया गया है। हालांकि 17 मई तक हनुमंत कथा जारी रहेगी। धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों पटना के नौबतपुर स्थित तरेत मठ में हनुमंत कथा सुना रहे हैं, यहांउनके दर्शनों के लिये भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। भीड को संभालने में पुलिस के होश ठिकाने आ गए- जमकर ताकत दिखाई गई बाबा को लेकर बिहार में सियासीत दरबार भी सजा है। आरजेडी- जेडीयू के साझा आक्रमण के सामने बीजेपी के बड़े नेता बाबा का जाप रट रहे हैं।
बाबा के फैन्स को देखकर पुलिस को आया गश
बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री नौबतपुर के होटल पनास में ठहरे हुए हैं। देर रात जब वो होटल पहुंचे तो वहां भारी संख्या में लोग पहले से मौजूद थे। भक्त उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब नज़र आए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के लिये भीड़ को नियंत्रित करना मुश्कि हो गया। हर कोई बाबा बागेश्वर की तस्वीर अपने फोन में कैद करने के लिये बेकरार था धीरेंद्र शास्त्री ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया और अपील की कि सभी अपने अपने घर लौट जाएं। लेकिन फिर भी लोग होटल के बाहर जमे रहे।
ADVERTISEMENT
कथा सुनने आए लोग हुए बेहोश
पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा सुनने के लिये भारी भीड़ उमड़ रही है। कल हनुमंत कथा का दूसरा दिन था। कथा के दौरान भीड़ और गर्मी की वजह से कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई कुछ लोग बेहोश भी हो गये। जिसकी वजह से कथा बीच में रोकनी पड़ी। बाबा बागेश्वर ने लोगों से टीवी के जरिये घर पर ही कथा सुनने और घर से अर्जी लगाने की अपील की है।
गर्मी की वजह से रोकी गई कथा
पटना के नौबतपुर में बाबा बागेश्वर की हनुमंत कथा सुनने के लिये भारी जन सैलाब उमड़ रहा है। भीड़ इतनी कि तरेत मठ में जगह कम पड़ रही है। कथा के दूसरे दिन कथा के दौरान गर्मी की वजह से अचानक लोगों की तबियत बिगड़ने लगी। कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई तो कुछ बेहोश हो गये। आनन फानन में लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। कथा का वक्त शाम चार से सात बजे का था लेकिन भीड़, गर्मी और लोगों की बिगड़ती हालत को देखते हुए कार्यक्रम बीच में ही रोकना पड़ा।
ADVERTISEMENT
कथा सुनने वालों से की गई अपील
पंडित धीरेंद्र शास्त्री...तरेत मठ के मठाधीश से मिलने पहुंचे तो लोगों ने उनकी गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया। बाबा तक पहुंचने की जद्दोजहद में भगदड़ के हालात पैदा हो गए बिगड़ते हालात को देखते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों से कथास्थल पर कम संख्या में आने की अपील की है लेकिन लोग इस कदर बेताब हैं कि उनकी एक झलक पाने के लिये कथा स्थल से होटल तक का रास्ता नाप रहे हैं।बीजेपी का आरोप है कि सरकार की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था तो दूर पानी तक का ठीक से इंतजाम नहीं किया है। भारी भीड़ और गर्मी को देखते हुए दिव्य दरबार रद्द कर दिया गया है लेकिन हनुमंत कथा 17 मई तक जारी रहेगी। इल्जाम तो ये भी लग रहे हैं कि बाबा बागेश्वर के सुरक्षाकर्मी भक्तों से बदसलूकी कर रहे हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT