आजमगढ़ स्कूल कांड के आरोपियों की गिरफ्तारी गलत - प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन

ADVERTISEMENT

आजमगढ़ स्कूल कांड के आरोपियों की गिरफ्तारी गलत - प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन
Azamgarh Student Death
social share
google news

Azamgarh Student Death: आजमगढ़ के एक गर्ल्स कॉलेज में छात्रा की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। प्रिंसिपल और क्लास टीचर की गिरफ्तारी का प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन विरोध कर रहा है। इसकी वजह से बीते दिन प्रदेश भर में निजी स्कूल बंद रहे।

मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट किया है। इस मामले में गिरफ्तार स्कूल की प्रिंसिपल का नाम सोनम मिश्रा है, वहीं टीचर का नाम अभिषेक राय है। ये वाक्या 31 जुलाई का है। एक गर्ल्स स्कूल की 11वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा मोबाइल लेकर स्कूल आ गई थी। प्रिंसिपल ने उसे ऑफिस बुलाया और डांट लगाई। साथ-साथ उसके पैरेंट्स को बुलाने के लिए नंबर मांगा। पैरेंट्स को आने में देर लग गई। इसी बीच लड़की तीसरी मंजिल पर पहुंची और छलांग लगा दी। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

क्या कहा स्कूल की प्रिंसिपल ने?

 

ADVERTISEMENT

स्कूल प्रिंसिपल सोनम ने कहा, 'मैंने कुछ गलत नहीं किया, जिस दिन मोबाइल मिला था, पैरेंट्स को उसी दिन बुलाया गया था लेकिन वो नहीं आए। 44 साल पुराना हमारा स्कूल है, हम भला गलत क्यों करेंगे? '

 

ADVERTISEMENT

पुलिस की जांच में क्या बात आई सामने?

ADVERTISEMENT

 

जांच में कई खुलासे हुए हैं। CCTV फुटेज में 31 जुलाई को 12:00 बजे के बाद छात्रा का प्रिंसिपल के कमरे में जाना, फिर बाहर आना और कमरे के बाहर काफी देर तक खड़े रहना दिखाई दे रहा है। लगभग 1:15 बजे के आसपास वो सीढ़ी के रास्ते तीसरी मंजिल पर गई, जहां से वो कूद गई। पुलिस को शक है कि सबूतों से भी छेड़छाड़ की गई है।

पुलिस के मुताबिक, छात्रा के पास मोबाइल मिलने के बाद उसे दो दिन के बाद क्लास अटेंड कराने के बजाए प्रिंसिपल के ऑफिस में बुलाया गया। सजा के रूप में उसको ऑफिस के बाहर काफी देर तक खड़ा रखा गया। इस घटना से अपमानित महसूस कर रही छात्रा ने अपनी जान दे दी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜