AUSTRALIA: सड़क पर उतरे हज़ारों की संख्या में लोग, वैक्सीन विरोध के नाम पर कुछ ऐसे लोगों ने पूरे शहर को हिला डाला

ADVERTISEMENT

AUSTRALIA: सड़क पर उतरे हज़ारों की संख्या में लोग, वैक्सीन विरोध के नाम पर कुछ ऐसे लोगों ने पूरे शह...
social share
google news

कहीं सड़कों पर हजारों की संख्या में रैली निकाल रहे लोग.तो कहीं मीडिया के लोगों के साथ हो रही हाथापाई.और कहीं लोगों को कानून का पाठ पढ़ाने के लिए घोड़ों से पैट्रोलिंग करते दिख रहे पुलिस कर्मी.विरोध प्रदर्शन की अलग अलग ये वो तस्वीरें हैं जो आज ऑस्ट्रेलियाई समाचार पत्रों से लेकर टीवी चैनलों की सुर्खियां बनी हुई हैं.

तस्वीर ऑस्ट्रेलिया के शहर मेलबर्न की हैं जहां वैक्सीन विरोध नाम पर लोगों ने पूरे शहर के कानून व्यवस्था को ताक पर रखते हुए प्रदर्शन किया.

आशिक़ के प्रपोजल को लड़की ने नकारा तो ऑनलाइन भिजवाने लगा SEX TOYS और PORN WEBSITE पर डाल दिया नंबर, ऐसे खुली पोल

कहीं सड़कों पर हजारों की संख्या में रैली निकाल रहे लोग.तो कहीं मीडिया के लोगों के साथ हो रही हाथापाई.और कहीं लोगों को कानून का पाठ पढ़ाने के लिए घोड़ों से पैट्रोलिंग करते दिख रहे पुलिस कर्मी.विरोध प्रदर्शन की अलग अलग ये वो तस्वीरें हैं जो आज ऑस्ट्रेलियाई समाचार पत्रों से लेकर टीवी चैनलों की सुर्खियां बनी हुई हैं.

ADVERTISEMENT

तस्वीरें ऑस्ट्रेलिया के शहर मेलबर्न की हैं जहां वैक्सीन विरोध नाम पर लोगों ने पूरे शहर के कानून व्यवस्था को ताक पर रखते हुए प्रदर्शन किया.

पति कनाडा से कर रहा था E-SEX की मांग, शिकायत लेकर थाने पहुंची पत्नी!

दरअसल मेलबर्न में हजारों की संख्या में लोगों ने निर्माण उद्योग में लगे लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन लिया होना जरुरी बनाने के विरोध में प्रदर्शन किया.माना जा रहा है कि कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा दो हफ्तों के लिए निर्माण कार्यों को बंद किए जाने के फैसले के साथ साथ इस उद्योग से जुड़े लोगों को वैक्सीन जरुरी करना वो वजह रही जिसके बाद लोगों ने इतने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया.

ADVERTISEMENT

जब RAPE के आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिसवाली बनी FACEBOOK वाली GIRLFRIEND

पुलिस ने जब इन प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए और जगह जगह कानून को अपने हाथों में लेते दिखे.तस्वीरों में देख सकते है कैसे प्रदर्शन के नाम पर वहां मौजूद पत्रकारों के साथ भी मारपीट कर रहे हैं.बताया जा रहा है कि जिस पत्रकार पर हमला हुआ है वो सेवेन नेटवर्क चैनल के रिपोर्टर पॉल डाउसली हैं.

ADVERTISEMENT

सोशल मीडिया पर बोल्ड फोटो डालने वाली इस युवती को कोर्ट ने दो बच्चियों से Rape का दोषी माना, जानिए कितने साल की मिली सज़ा

उग्र प्रदर्शन ही वो कारण रहा जिसके बाद पुलिस ने पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया.बताया जा रहा है कि इस हिंसक प्रदर्शन के चलते 44 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

अफ़ग़ान 2001-2021 : USA ने हर साल भारत के कुल रक्षा बजट से भी 2 गुना ज्यादा खर्च किए, फिर भी 2.41 लाख लोग मारे गए

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜