गुजरात में गोधरा दंगों के बाद हथियार पहुंचाने वाली महिला गिरफ्तार, 18 साल बाद गुजरात एटीएस ने पकड़ा
Gujarat: महिला ने गुजरात में 2002 में हुए गोधरा कांड के बाद के दंगों का बदला लेने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले हथियारों को सप्लाई किया।
ADVERTISEMENT
Gujarat Crime: गुजरात में 2002 में हुए गोधरा कांड के बाद के दंगों का बदला लेने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले हथियारों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने की आरोपी 52 वर्षीय महिला को गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने 18 साल बाद पकड़ लिया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
18 साल बाद गिरफ्तारी
एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि एटीएस ने एक विशिष्ट सूचना के आधार पर 23 जनवरी को वटवा इलाके के एक घर से अंजुम कुरैशी उर्फ अंजुम कानपुरी को गिरफ्तार किया। एटीएस की विज्ञप्ति में कहा गया है कि महिला को तीन दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है और उसपर 2005 में शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था।
18 साल बाद गुजरात एटीएस ने पकड़ा
गौरतलब है कि 27 फरवरी 2002 को गोधरा में हुई घटना में एक ट्रेन को आग लगा दी गई। घटना में हिन्दू कारसेवकों की मौत हो गई थी जो अयोध्या से लौट रहे थे। इस घटना के बाद गुजरात में मुसलमानों के खिलाफ एकतरफा हिंसा का माहौल बना। इस हिंसा में लगभग 790 मुसलमान और 254 हिन्दू मारे गए थे।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT