16 सेकंड में दागी गईं थी इस विदेशी पिस्टल से 34 गोलियां, अतीक और अशरफ की हत्या पर STF का धमाकेदार खुलासा

ADVERTISEMENT

16 सेकंड में दागी गईं थी इस विदेशी पिस्टल से 34 गोलियां, अतीक और अशरफ की हत्या पर STF का धमाकेदार ख...
अतीक और अशरफ पर गोलियां चलाने वाले तीनों हमलावर पुलिस के कब्जे में आ गए
social share
google news

16 सेकेंड में दागी गई 34 गोलियां,  बरसों की दहशत सेकेंडों में खत्म...सिर्फ 16 सेकंड में हुआ अतीक का अंत। ये खुलासा सामने आया है...कि उस रात अतीक और अशरफ के ऊपर 34 गोलियां फायर की गई थीं...लेकिन इन 34 गोलियों को चलाने में इतने सेकंड भी नहीं लगे...बल्कि गोलियों की गिनती से करीब आधे से भी कम वक़्त में सब कुछ हो गया...15 अप्रैल की रात के उस वीडियो में सब कुछ कैद है... क्योंकि सब कुछ पलक झपकते ही खत्म हो जाएगा...फिर चाहें वो अतीक हो या उसका खौफ...या फिर दहशत का वो मंज़र...। 

अतीक और अशरफ पर गोली चलाने वाले हमलावरों को लेकर पुलिस का सनसनीखेज खुलासा

अतीक और अशरफ हत्याकांड का सबसे बड़ा धमाकेदार खुलासा यही है कि सिर्फ 16 सेकेंड में तीनों हमलावरों ने बरसाईं थीं 34 गोलियां...अतीक-अशरफ हत्याकांड में मौका-ए वारदात का सीसीटीवी खंगालने पर इस सनसनीखेज मामले की पड़ताल कर रही SIT को पता लगा कि तीनों आरोपियों ने महज 16 सेकेंड में अतीक और अशरफ की हत्या कर दी थी

  • जांच कर रही SIT टीम का सनसनीखेज़ खुलासा
  • फायरिंग के लिए जिगाना पिस्टल का हुआ इस्तेमाल
  • जिगाना पिस्टल से ही सबसे ज़्यादा फायरिंग हुई
  • देसी पिस्तौल से एक राउंड फायर हुआ, दूसरी गोली फंस गई थी

अगर पुलिस की तफ्तीश पर गौर करें तो पता चलता है कि असल में माफिया सरगना अतीक अहमद का कत्ल एक खूनी ट्रायंगल का नतीजा है...एक ऐसा खूनी ट्रायंगल जिसमें दो कोनों पर आमने-सामने दो बड़े और नामी गैंगस्टर हैं, जबकि तीसरे कोने पर खुद अतीक अहमद…

ADVERTISEMENT

जिगाना पिस्तौल जिससे हुआ था अतीक और अशरफ का मर्डर

दिल्ली का गैंग्स्टर जितेंदर गोगी 24 सितंबर 2021 को रोहिणी कोर्ट में हुए शूटआउट में ही मारा जा चुका है... जबकि दूसरा गैंग्स्टर है सुनील राठी उर्फ़ टिल्लू ताजपुरिया, यानी जितेंदर गोगी का जानी दुश्मन, जो इन दिनों दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है... और उसके बाद अब ये सनसनीखेज खुलासा जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस की SIT टीम ने अतीक और अशरफ का खात्मा करने वाले हमलावरों के पास से जो हथियार बरामद किए उससे पता चलता है कि जिस जिगाना पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया वो हथियार कितना खतरनाक था, जिसने पल भर में एक माफिया और उसके सालों के आतंक का अंत कर दिया…

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜