Atiq Update: ...आखिर में क्या कहना चाहता था अशरफ?
Atiq Update: अतीक अशरफ के सनसनीखेज मर्डर के बाद अब चर्चा इस बात पर शुरू हो गई है कि आखिर अशरफ क्या कहना चाहता था?
ADVERTISEMENT
Atiq Update: मेन बात है कि गुड्डू मुस्लिम... अतीक अहमद का भाई अशरफ इतना ही बोल पाया था कि ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। आखिरकार अशरफ और अतीक की मौत हो गई। आखिर अशरफ क्या कहना चाहता था?
गुड्डू मुस्लिम को लेकर अतीक क्या खुलासा करना चाहता था?
क्या अशरफ को थी गुड्डू मुस्लिम की जानकारी?
ADVERTISEMENT
क्या अशरफ बोलने वाला था कि अगला नंबर अब गुड्डू मुस्लिम का है?
क्या वो गुड्डू मुस्लिम की फरारी पर कोई बात कहने वाला था या वो गुड्डू मुस्लिम के गिरफ्त में होने की आशंका जताने वाला था या फिर वो असद के एनकाउंटर में गुड्डू मुस्लिम से जुड़ा कोई राज खोलने वाला था?
ADVERTISEMENT
गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल हत्याकांड में पांच लाख का इनामी है, लेकिन वो अब तक पुलिस के हाथ नहीं आया। शूटआउट के बाद आखिरी बार वो मेरठ में अतीक की बहन आयशा नूरी के घर नजर आया था जहां आयशा के पति अखलाक ने गले लगाकर उसका स्वागत किया था। वो गैंग का भरोसेमंद शूटर माना जाता था। ऐसे में उसका नहीं मिलना कई सवाल जरूर खड़े कर रहा है।
ADVERTISEMENT
उधर, अतीक की हत्या का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। ये भी जानकारी सामने आ रही है कि अशरफ को इस खूनी अंजाम की जानकारी थी।
ADVERTISEMENT