अतीक की बीवी शाइस्ता का अब हर राज आएगा बाहर, पकड़ा गया सबसे बड़ा राजदार

ADVERTISEMENT

अतीक की बीवी शाइस्ता का अब हर राज आएगा बाहर, पकड़ा गया सबसे बड़ा राजदार
पुलिस के हाथ लगा अतीक और शाइस्ता का राजदार
social share
google news

यूपी पुलिस को जिसकी तलाश थी लगता है वो उसे मिल ही गया। यूपी पुलिस को अतीक अहमद का सबसे बड़ा राज़दार हाथ लगा है जो अब यूपी के इस माफिया डॉन की कुंडली पढ़कर पुलिस को सुना सकता है। क्योंकि वो जानता है अतीक अहमद के सारे राज...वो अतीक की हर अपराध-कथा का रहा राजदार...सबसे बड़ी बात ये है कि अतीक अहमद की क्राइम कुंडली का वो भी अहम किरदार है। 
अतीक के इस राजदार का नाम है खान सौलत हनीफ। पेशे से वकील खान सौलत हनीफ शाइस्ता परवीन के बाद अतीक का सबसे बडा राजदार माना जाता है। उमेशपाल अपहरण केस में अतीक के साथ इसे भी उम्र कैद की सजा हई थी। अब उसी शख्स का सामना धूमनगंज थाने में पुलिस के सवालों से हो रहा है। थाने की तरफ से खबर सामने आ रही है खान सौलत एक-एक कर अतीक के वो राज खोलने जा रहा है जिसे जानने के लिए यूपी पुलिस और एसआईटी बहुत बेताब है।  खबर ये है कि खान सौलत हनीफ ने पुलिस के सामने 161 के दिए बयान में कबूला है कि वो हत्याकांड की साजिश में शामिल था। 

अतीक की क्राइम कुंडली के सबसे बड़े किरदार के घर तक पहुँची पुलिस


उसने उमेश पाल की फोटो असद को भेजी थी...असद ने वो फोटो शूटरों को भेजी थी.....हनीफ ने पुलिस को ये भी बताया कि उसने अतीक को कई बार मना किया था कि उमेश पाल की हत्या करना सही नहीं रहेगा क्योंकि कोर्ट में पैरवी सही चल रही है लेकिन अतीक ने हनीफ को कहा कि उमेश पाल को पता चलना चाहिए की उसने अतीक से टक्कर ली है 

अब शाइस्ता के सारे राज खुलने के आसार


सौलत खान उमेशपाल हत्याकांड का बडा मोहरा है...इससे पूछताछ पुलिस को उमेशपाल की हत्या की साजिश के तमाम सच से वाकिफ करा सकती है...सौलत खान से पुलिस की पूछताछ इन 10 सवालों के इर्द-गिर्द हो रही है

ADVERTISEMENT

  • उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में उसे आईफोन किसने दिया आईफोन..
  • iphone में cloud I'd किसने बनाई
  • facetime से उसकी शूटरों और अतीक से कब-कब बातचीत हुई
  • अपने फ़ोन से उमेश पाल की फोटो किस-किसको भेजी
  • क्या फोटो सिर्फ असद को 
  • अतीक का कोई और बेटा तो साजिश में शामिल नहीं था
  • उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शूटर, शाइस्ता अतीक और अशरफ के अलावा और कौन-कौन लोग शामिल थे
  • अतीक अहमद की बेनामी संपत्ति उसके नाम से कैसे निकली
  • उमेश पाल हत्याकांड के बाद शूटरों के छिपने का क्या प्लान था...कौन कहां कैसे भागा
  • उमेश पाल की हत्या की असली वजह क्या थी


शाइस्ता परवीन तो अब तक यूपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ पाई है...लेकिन सौलत खान की शक्ल में उसके पास वो तुरुप का पत्ता है जो उमेशपाल हत्याकांड मं साजिश की परते खोलने में मददगार हो सकता है
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜