Atiq's Son Gulam Update: असद और गुलाम के एनकाउंटर की होगी जांच!
Atiq's Son Gulam Update: अतीक के बेटे असद और गुर्गे गुलाम के एनकाउंटर की जांच के लिए कमेटी गठित होगी। उधर, शाइस्ता का अभी तक कुछ भी अता-पता नहीं है।
ADVERTISEMENT
Atiq's Son Gulam Update: अतीक के बेटे असद और गुर्गे गुलाम के एनकाउंटर की जांच के लिए कमेटी गठित होगी। उधर, शाइस्ता का अभी तक कुछ भी अता-पता नहीं है। यूपी एसटीएफ अब यह पता लगा रही है कि फरार अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता का साथ कौन दे रहा है?
एसटीएफ शाइस्ता, अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और अतीक की बहन आयशा नूरी को पकड़ने के लिए कई जगह दबिश दे रही है।
लखनऊ में भी अतीक और असद के मददगारों का ब्यौरा खंगाला जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, अतीक और अशरफ की हत्या के बाद शाइस्ता ने किसी से संपर्क नहीं किया है। उसके कई रिश्तेदारों के नंबर भी सर्विलियंस पर है।
सूत्रों के मुताबिक, अब शाइस्ता पर इनाम बढ़ाने की भी तैयारी हो रही है। शाइस्ता पर इनाम 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किया गया था। अब उस इनाम को बढ़ाकर एक लाख करने की कवायद शुरू हो गई है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT