Atiq Murder Case: तीनों शूटरों SIT की रिमांड पर! 4 दिनों की मिली रिमांड
Atiq Murder Case: अतीक हत्याकांड में तीनों शूटरों को कोर्ट से पुलिस रिमांड मिल चुकी है। अब SIT की टीम तीनों से पूछताछ करेगी। इससे पहले तीनों को प्रतापगढ़ से प्रयागराज की सीजीएम कोर्ट में पेश किया गया।
ADVERTISEMENT
Atiq Murder Case: अतीक हत्याकांड में तीनों शूटरों को कोर्ट से पुलिस रिमांड मिल चुकी है। आरोपियों को चार दिनों की रिमांड मिली है। हथियार और फोन को लेकर पुलिस तीनों से सवाल करेगी। क्राइम सीन को रिक्रिएट किया जाएगा। SIT की टीम तीनों से पूछताछ करेगी। इससे पहले तीनों को प्रतापगढ़ से प्रयागराज की सीजीएम कोर्ट में पेश किया गया। गौरतलब है क तीनों हमलावरों को प्रयागराज से प्रतापगढ़ की जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। इनसे एसआईटी कई सवाल जानना चाहती है। मसलन, सबसे अहम कि इस घटना का मास्टमाइंड कौन था?
तीनों एक-दूसरे को कैसे जानते है?
ADVERTISEMENT
कैसे इस घटना को अंजाम देने का मन बनाया गया?
किस आरोपी के दिमाग में ये विचार आया?
ADVERTISEMENT
बाकी आरोपी क्यों तैयार हो गए ये करने के लिए?
ADVERTISEMENT
तीनों पर अलग-अलग कितने केस है?
किसने रुपयों का इंतजाम किया?
किसने हथियार खरीदा और कहां से और कितने में ?
कब से प्लानिंग हो रही थी?
क्या इससे पहले भी ट्राई किया था?
अगर हां तो मकसद क्यों पूरा नहीं हो सका?
क्यों अस्पताल के बाहर हमला किया?
डर नहीं लगा कि पकड़े जाएंगे?
इस घटना का अफसोस है या नहीं?
अगर हां तो क्यों ?
अगर न तो क्यों?
अपने बारे में, घरवालों के बारे में क्यों नहीं सोचा?
जाहिर है पुलिस इस मामले में तह तक जाना चाहती है ताकि सच सामने आ सके। कोर्ट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे ताकि आरोपियों पर कोई हमला न कर सके। साथ-साथ अस्पताल के बाहर भी सुरक्षा पुख्ता कर दी गई थी। पुलिस अस्पताल के बाहर क्राइम सीन रिक्रिएट कर सकती है।
ADVERTISEMENT