Atiq Case: अतीक और अशरफ की परेड क्यों कराई? - सुप्रीम कोर्ट

ADVERTISEMENT

Atiq Case: अतीक और अशरफ की परेड क्यों कराई? - सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट
social share
google news

Atiq Case: माफिया डॉन अतीक-अशरफ हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा कि उन्होंने अशरफ और अतीक की परेड क्यों कराई? इस संबंध में कोर्ट ने यूपी सरकार से रिपोर्ट तलब की है। 3 हफ्ते में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।

इस बाबत जनहित याचिका दाखिल हुई थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस एस. रविन्द्र भट्ट और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने सुनवाई की। जनहित याचिका में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में स्वतंत्र जांच की मांग की गई है। साथ ही 2017 से उत्तर प्रदेश में अब तक हुए 183 एनकाउंटर की जांच सुप्रीम के रिटायर्ड जज की निगरानी में एक्सपर्ट कमिटी से कराने की मांग की गई है।

इस दौरान यूपी सरकार ने कहा हमलावर तीन दिन से रेकी कर रहे है। सुप्रीम कोर्ट का यूपी सरकार से बड़ा सवाल कि अगर

ADVERTISEMENT

अतीक का मेडिकल करवाया जा रहा था तो एंबुलेंस गेट के अंदर क्यों नहीं थी?

अतीक की सार्वजनिक परेड क्यों करवाई जा रही थी?

ADVERTISEMENT

सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन कर दिया गया है। इस मामले में यूपी सरकार ने तेजी से काम किया।

ADVERTISEMENT

याचिकाकर्ता ने यूपी सरकार के जांच आयोग पर सवाल उठाया और कहा इसमें सरकार की भूमिका भी संदेह के दायरे में है। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से उठाए गए कदमों पर स्टेटस रिपोर्ट और हलफनामा मांगा है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜