Atiq Case Update: 16 सैकेंड में इतनी गोलियों से छलनी हुए थे अतीक और अशरफ!
Atiq Case Update: अतीक और अशरफ पर 16 सैकेंड में 34 गोलियां चली थी। सूत्रों के मुताबिक, 2 शूटरों के पास तर्की में बनी जिगाना पिस्तौल थी, जब कि एक शूटर के पास देशी पिस्तौल थी।
ADVERTISEMENT
अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Atiq Case Update: अतीक और अशरफ पर 16 सैकेंड में 34 गोलियां चली थी। सूत्रों के मुताबिक, 2 शूटरों के पास तर्की में बनी जिगाना पिस्तौल थी, जब कि एक शूटर के पास देशी पिस्तौल थी। ये बात जांच में सामने आई है। अतीक-अशरफ हत्याकांड में मौका-ए वारदात का सीसीटीवी खंगालने पर SIT को पता चला की तीनों आरोपियों ने महज 16 सेकेंड में अतीक और अशरफ की हत्या कर दी थी।
हत्याकांड की जांच के लिए बनाई गई SIT के मुताबिक, जिगाना पिस्टल से सबसे ज्यादा राउंड फायरिंग हुई थी जबकि देशी पिस्टल से कुछ ही राउंड फायरिंग हो पाई थी। एक गोली पिस्टल में फंस गई थी जिसकी वजह से फायर नहीं हो पाया, ये किसकी पिस्तौल थी, इसके बारे में जानकारी नहीं मिली है।
ADVERTISEMENT
गैंगस्टर जितेंद्र गोगी और सनी में थी दोस्ती!
SIT की टीम प्रतापगढ़ जेल जाकर तीनों आरोपियों से फिर से पूछताछ कर सकती है। तीनों आरोपी लगातार लारेंस बिश्नोई को फॉलो कर रहे थे, तीनों ने सिद्धू मुस़ावला हत्याकांड की खबरें भी कई बार देखीं थीं। पता चला है कि दो शूटर के पास प्रेस का आई कार्ड था। ये आई कार्ड और कैमरे का आइडिया 2 साल पहले जितेंद्र गोगी ने ही दिया था, जब गोगी ने सन्नी को जिगाना पिस्टल दी थी। गोगी ने दिल्ली की कोर्ट में अपने दुश्मन टिल्लू ताजपुरिया को मारने का टारगेट दिया था।
ADVERTISEMENT
मारा गया था जितेंद्र गोगी
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि जिस जितेंद्र गोगी गैंग ने सन्नी को जिगाना पिस्टल दी थी, वो गोगी गैंग लारेंस बिश्नोई गैंग के साथ पहले ही हांथ मिला चुका है। दिल्ली पुलिस ने गोगी को जब गिरफ्तार किया गया था तब उसके पास से 5 जिगाना पिस्टल बरामद हुई थी। टर्की मेड जिगाना पिस्टल पाकिस्तान से मंगवाई जाती है। गैंग के लोग नेपाल और बाकी अलग-अलग रूट से पाकिस्तान से जिगाना पिस्टल मंगवाते हैं। बाद में टिल्लू ने गोगी को मरवा दिया था। रोहिणी कोर्ट में हुए शूटआउट में दो शूटर्स और गोगी मारा गया था। इसकी साजिश गैंगस्टर टिल्लू ने रची थी।
ADVERTISEMENT