Atiq Case: अभी जांच खत्म नहीं, आयोग ने सरकार से मांगा वक्त
Atiq Case Supreme Court: माफिया अतीक और अशरफ की हत्या की जांच के मामले में यूपी सरकार द्वारा बनाई गई न्यायिक कमेटी ने यूपी सरकार को चिट्ठी लिखकर समिति का कार्यकाल बढ़ाने का आग्रह किया है।
ADVERTISEMENT
संजय शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Atiq Case Supreme Court: माफिया अतीक और अशरफ की हत्या की जांच के मामले में यूपी सरकार द्वारा बनाई गई न्यायिक कमेटी ने यूपी सरकार को चिट्ठी लिखकर समिति का कार्यकाल बढ़ाने का आग्रह किया है।
सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार ने अतिरिक्त हलफनामा दायर कर बताया कि न्यायिक कमेटी ने यूपी सरकार से जांच के लिए कमेटी का समय बढ़ाने की मांग की है।
कमेटी ने पत्र लिखकर कहा कि 24 मई तक तय किए गए समय में जांच पूरी नहीं हो सकी है। कमेटी ने अपने पत्र में लिखा है कि अभी इस मामले में 45 अतिरिक्त गवाहों के बयान दर्ज करने है। साथ ही कमेटी के वकीलों और राज्य सरकार के पक्ष को सुनने है।
ADVERTISEMENT
दरअसल यूपी सरकार ने माफिया अतीक और अशरफ की हत्या की जांच के लिए न्याययिक आयोग का गठन किया था, जिसको 3 महीने के भीतर जांच पूरी करने के लिए कहा था।
ADVERTISEMENT