Atiq Case: अतीक की हिस्सेदारी होटल और रेस्टोरेंट में भी थी!

ADVERTISEMENT

Atiq Case: अतीक की हिस्सेदारी होटल और रेस्टोरेंट में भी थी!
Atiq Case
social share
google news

Atiq Case: प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ की कुछ लोगों के साथ होटल और रेस्टोरेंट में हिस्सेदारी थी। पता चला है कि हर महीने अतीक अहमद और अशरफ को मोटा पैसा जाता था। इसमें 25 होटल में 20 रेस्टोरेंट प्रयागराज विकास प्राधिकरण को जानकारी लगी है जिसमें अतीक अहमद व अशरफ की हिस्सेदारी है, जो हर महीने आर्थिक सहयोग देते थे। प्रयागराज प्राधिकरण नोटिस भेजकर कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।

... तो क्या हो सकती है गैंगवार!

अतीक के गुर्गों पर अब पुलिस की नजर है। पुलिस को शक है कि अतीक के गिरोह के सदस्यों के बीच गैंगवार हो सकती है, क्योंकि अब लड़ाई उसके साम्राज्य को लेकर है। यही वजह है कि पुलिस अलर्ट है।

ADVERTISEMENT

पता चला है कि अतीक के आईएस-227 नाम के गिरोह में 135 से ज्यादा सदस्य है। प्रयागराज और अन्य जगहों पर रियल एस्टेट कारोबार अतीक के गिरोह के लिए वित्त का सबसे बड़ा स्रोत था। अतीक का सहयोगी अवैध टाउनशिप विकसित कर जमीन के छोटे-छोटे प्लॉट ऊंचे दामों पर बेचता था। ऐसे सौदों में मुनाफे का बड़ा हिस्सा अतीक को जाता था। कई बार अतीक का शेयर भी होता था, कई बार नहीं।  

पता चला है कि अतीक और अशरफ की गिरफ्तारी के बाद गिरोह के कई साथियों ने उन्हें धोखा दिया था। इनमें से कई ने अतीक और अशरफ के खिलाफ जमीनों को हड़पने की FIR दर्ज कराई थी। 
 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜