Atiq Case: अचानक बंद हुए 800 फोन! क्या है राज?

ADVERTISEMENT

Atiq Case: अचानक बंद हुए 800 फोन! क्या है राज?
Atiq Case: अचानक बंद हुए 800 फोन! क्या है राज?
social share
google news

Atiq Case: उमेश पाल मर्डर केस में पुलिस ने शूटरों की तलाश में अतीक से जुड़े लोगों के नंबर सर्विलांस पर डाले थे, जिनमें से 800 नंबर अचानक बंद हो गये हैं। फोन नंबर बंद होने का सिलसिला जारी है। बंद हुए फोन नंबरों की डीटेल पुलिस खंगाल रही है। ये नंबर किन-किन के है? आखिर उन्होंने क्यों नंबर  बंद किए? जांच जारी है। जिन लोगों के नंबर बंद हुए हैं, उनमें अतीक की जमीन की खरीद-फरोख्त में शामिल लोग भी शामिल हैं।

शाइस्ता और गुड्डू की तलाशी तेज

उधर, शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम की तलाश तेज हो गई है। पुलिस ने संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पल्हना के इलाके में छापेमारी की, लेकिन शाइस्ता का सुराग नहीं मिला। पुलिस ने प्रयागराज से लेकर कौशांबी तक शाइस्ता को खोज रही है। दो सौ से ज़्यादा घरों की तलाशी ली जा चुकी है। दो दर्जन से अधिक महिलाओं से पूछताछ की गई। अतीक के कुछ रिश्तेदारों को भी पुलिस ने उठाया है। उनसे भी पूछताछ की जा रही है।

ADVERTISEMENT

शाइस्ता के अलावा पुलिस को अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी और अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा की भी तलाश है। दोनों को पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाया है।

कहां है बमबाज?

ADVERTISEMENT

पुलिस के लिए एक बड़ी गुत्थी  है बमबाज गुड्डू मुस्लिम। पांच लाख का इनामी गुड्डू  मुस्लिम की 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद अब तक पांच लोकेशन मिली है।

ADVERTISEMENT

पहली लोकेशन मेरठ, दूसरी लोकेशन झांसी, तीसरी लोकेशन नासिक, चौथी लोकेशन कर्नाटक और अब ओडिश, लेकिन गुड्डू नहीं मिला। देखना होगा कि पुलिस कब तक गुड्डू को गिरफ्तार करती है ?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜