Atiq Case: उमेश पाल की हत्या से पहले 1 करोड़ 20 लाख रुपए आए थे!

ADVERTISEMENT

 Atiq Case: उमेश पाल की हत्या से पहले 1 करोड़ 20 लाख रुपए आए थे!
Atiq Case: उमेश पाल की हत्या से पहले 1 करोड़ 20 लाख रुपए आए थे!
social share
google news

अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Atiq Case: उमेश पाल की हत्या से पहले 1 करोड़ 20 लाख रुपए कहां से आए थे ? किसने दिए थे? किसको देने थे ? और इसका मकसद क्या था? इसको लेकर जांच शुरू हो गई है।

पता चला है कि उमेश पाल हत्याकांड से पहले 13 जनवरी को हवाला कांड हुआ था। हवाला के जरिए 1 करोड़ 20 लाख रुपए भेजे गए थे। अतीक अहमद के वसूली और क्राइम सिंडिकेट के आने वाले पैसे अब अतीक की जगह सीधा शाइस्ता तक पहुंचते थे।

ADVERTISEMENT

 Hawala Money Trail - हवाला आपरेटर टू वकील टू नौकर टू शाइस्ता!

हवाला के जरिए आने वाले पैसे पहले अतीक के वकील खान सोलैत हनीफ हवाला ऑपरेटर से लेता था। हनीफ बैग में पैसे अतीक के करीबी नौकर राकेश को देता था और राकेश वो पैसे सीधा शाइस्ता तक पहुंचाता था।

ADVERTISEMENT

जेल जाने के बाद अतीक गैंग के पैसों का सारा हिसाब-किताब शाइस्ता ही देखती थी। उमेश पाल हत्याकांड के बाद सभी शूटर सीधा शाइस्ता के पास पहुंचे थे और  शाइस्ता ने खुद अपने हाथों से सभी शूटर को पैसे दिए थे।

ADVERTISEMENT

सवाल ये उठता है हवाला ऑपरेटर क्यों अतीक को रुपए दे रहा था?

इन रुपयों का ट्रेल क्या है?

क्या ये रुपए जबरन वसूल करके आए थे?

पुलिस इस एंगल से तफ्तीश कर रही है।

पुलिस इस दिशा में जांच कर रह है। 
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜