अतीक मर्डर केस में एसआईटी को मिले चार मोबाइल नंबर, शामिल है शूटर्स के सिम कार्ड
Atiq Ashraf Murder: अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले शूटरो की जांच में एसआईटी को 4 मोबाइल नंबर पता चले हैं.
ADVERTISEMENT
Atiq and Ahsraf Shooters: अतीक और अशरफ की हत्या (Atiq Ashraf Murder) करने वाले शूटरो की जांच में एसआईटी (SIT) को 4 मोबाइल नंबर पता चले हैं. इनमें लवलेश तिवारी और मौर्या का मोबाइल नंबर शामिल है. जिसकी काल डिटेल भी एसआईटी को मिल गई है. पुलिस अब सीडीआर के जरिए पता लगा रही है कि वारदात से पहले शूटर किससे और कितनी बार बात की है. हालंकि शूटर लवलेश तिवारी ने हत्या करने से पहले आखरी कॉल अपने भतीजे को की थी और परिवार में बातचीत की थी. इसके बाद फिर मोबाइल और सिम तोड़ कर फेंक दी थी. अरुण ने अपना मोबाइल सिम नोएडा में और 12 अप्रैल को लवलेश ने लखनऊ में अपना मोबाइल सिम कार्ड नष्ट कर दिया था.
Atiq Ashraf Murder: एसआईटी ने विवेचना में इससे जुड़े हुए 24 अन्य लोगों को नोटिस जारी किया है जिसमें पुलिसकर्मी के साथ मीडियाकर्मी, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर और अन्य लोग शामिल हैं. एसआईटी को शूटरों के पास से मिलने वाला फर्जी आधार कार्ड इस्तेमाल किया गया था. आधार में खुद का नाम और पिता का नाम तो सही था लेकिन पता गलत था और तीनों का पता चित्रकूट ही दर्ज था. एसआईटी को सीडीआर से कुछ ऐसे नंबर मिले हैं जिसमे बी और सी पार्टी के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है.
ADVERTISEMENT