असद की कब्र के सामने बनेगी पिता अतीक और चाचा की कब्र, कसारी मसारी कब्रिस्तान में इस तरह हो रही है तैयारी

ADVERTISEMENT

असद की कब्र के सामने बनेगी पिता अतीक और चाचा की कब्र, कसारी मसारी कब्रिस्तान में इस तरह हो रही है त...
Social Media
social share
google news

Atiq Ahmed Murder: माफिया अतीक अहमद की मौत (Atiq Ahmed Murder) के बाद सनसनी फैल गई है. प्रयागराज के कसारी मसारी (Kasari Masari Kabristan) के कब्रिस्तान में कब्र खोदी जा रही है. यहीं आज अतीक अहमद और अशरफ (Ashraf Ahmed) को दफनाया जाएगा. इससे पहले अतीक अहमद के बेटे असद को भी इसी कब्रिस्तान में दफन किया गया था. असद को दफनाए जाने के बाद उसके पिता अतीक और चाचा को भी गोली मार कर हत्या कर दी गई. अब अतीक और अशरफ को भी कसारी-मसारी कब्रिस्तान (Prayagraj Cemetry) में दफनाए जाने की तैयारी की जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक हत्या करने वाले आरोपी प्रयागराज के एक होटल में रुके थे, वो लोग 48 घंटो तक होटल में रहे. अब पुलिस होटल के स्टाफ से पूछताछ भी कर रही है. आरोपी एक बैग लेकर आए थे, वहीं बाकी का सामान भी होटल में होने की संभावना है. ऐसे में पुलिस की नजर अब शाइस्ता पर भी रहेगी कि अपने पति को दफनाने के वक्त वो वहां आती है या नहीं. मौजुदा हालात में पुलिस की आरोपियों से पूछताछ चल रही है और अतीक और अशरफ को दफनाने की तैयारी भी चल रही है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜