Atiq Ahmed: अतीक का काफिला झांसी में रुका
Atiq Ahmed: अतीक अहमद का काफिला यूपी पहुंच चुका है। इस वक्त काफिला झांसी में रुका हुआ है।
ADVERTISEMENT
Atiq Ahmed: अतीक अहमद का काफिला यूपी के झांसी पहुंच गया है। यहां काफिला एक थाने में रुका हुआ है। थाने में पहले से ही सुरक्षा के सारे बंदोबस्त किए गए थे। सुबह करीब 9 बजे ये काफिला झांसी थाने पहुंचा। बताया जा रहा है कि देर शाम ये काफिला प्रयाग राज पहुंचेगा। रविवार को ही गुजरात के साबरमती जेल से अतीक को पेशी के लिए प्रयागराज कोर्ट ले जाया जा रहा है। रविवार को प्रयागराज पुलिस जेल पहुंची थी। उधर, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्या ने कहा, 'कानून अपना काम कर रहा है।'
अतीक को 45 पुलिसवालों की टीम लेकर आ रही है। इस टीम का नेतृत्व DCP रैंक के अधिकारी कर रहे हैं। 6 गाड़ियों के काफिले में उसे यूपी के प्रयागराज लाया जा रहा है। इनमें 2 वज्र वाहन भी हैं। सड़क मार्ग से लाते वक्त अतीक अहमद को वज्र वाहन के अंदर ही रखा गया है। जिस रूट से अतीक को प्रयागराज लाया जा रहा है, उसे पूरी तरह से गुप्त रखा गया है। अतीक को गुजरात से प्रयागराज लाने में 30 घंटे से ज्यादा वक्त लग सकता है।
Umesh Pal Case: अतीक को 28 मार्च की सुबह 11 बजे प्रयागराज के एमपी एमलएल कोर्ट में पेश किया जाएगा। उधर, सरकारी वकील गुलाब चंद्र अग्रहरि ने अतीक की पेशी के समय प्रयागराग कोर्ट में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। एमपी एमएलएल कोर्ट के जज डीसी शुक्ला ने अतीक को पेश करने के लिए 23 मार्च को आदेश जारी किया था। इस मामले की सुनवाई के बाद 17 मार्च को फैसला सुरक्षित रख लिया गया था।
ADVERTISEMENT