Atiq Ahmed Latest: अतीक के करीबियों पर ED का शिकंजा, प्रयागराज समेत कई जगहों पर छापेमारी
Atiq Ahmed Latest: अतीक के करीबी और मददगारों पर ईडी ने शिकंजा कसा है। अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ के घर पर ईडी ने छापेमारी की है। उसका घर प्रयागराज में है। वो उमेश पाल अपहरण केस में आरोपी था और उसे अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी।
ADVERTISEMENT
Atiq Ahmed Latest: लगता है अब अतीक के एक-एक गुनाह का हिसाब होगा। पहले उमेश पाल अपहरण केस में अतीक को उम्र कैद की सजा मिली। अब उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस उस पर शिकंजा कस रही है। इस बीच ईडी भी एक्टिव हो गई है।
जाहिर है यूपी सरकार का दबाव काम आ रहा है। के वकील खान सौलत हनीफ के घर पर ईडी ने छापेमारी की। उसका घर प्रयागराज में है। वो उमेश पाल अपहरण केस में आरोपी था और उसे अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी।
इसके अलावा ईडी अतीक के करीबी गुलफाम के घर पहुंची, लेकिन उसका घर बंद मिला। वैसे, गुलफाम की पहले ही मौत हो चुकी है।
मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस के संबंध में ईडी ने यूपी के फूलपुर, इलाहाबाद और अन्य स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान एजेंसी के हाथ कुछ अहम सबूत लगे हैं। उधर, उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद ने कहा है, 'सरकार ने जो कहा, वो किया, हमें मिट्टी में मिला दिया है। औरतों, बच्चों को परेशान न करे। माफियागिरी खत्म हो गई है। असद कहां है, क्या पता, हम तो जेल में थे। कोई फोन हमने नहीं किया, वहां जैमर है। 6 साल से जेल में हूं। पूरा परिवार बर्बाद हो चुका है। अब तो खाली रगड़ा जा रहा है। उमेश पाल हत्याकांड के बारे में मुझे नहीं पता। मैं तो जेल में था।
ADVERTISEMENT
पुलिस ने अशरफ की पत्नी को भी पुलिस ने आरोपी बना दिया है। अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा को हत्या की साजिश रचने का आरोपी बनाया गया है। अतीक अहमद के भाई अशरफ को बरेली से प्रयागराज लाने की तैयारी हो रही है। शाम तक अतीक प्रयागराज पहुंच जाएगा। अब काफिला प्रयागराज की तरफ बढ़ रहा है।
ADVERTISEMENT