Atiq Ahmed : अतीक अहमद की पूरी फैमिली की ये असली क्राइम कुंडली

ADVERTISEMENT

Atiq Ahmed :  अतीक अहमद की पूरी फैमिली की ये असली क्राइम कुंडली
Atique Ahmed
social share
google news

Atique Ahmed : अतीक अहमद की क्राइम कुंडली खंगाली जाए तो उसने सैकड़ों गंभीर अपराध किए होंगे, लेकिन जिन लोगों ने केस दर्ज कराने की हिम्मत जुटाई, ऐसे मामले 100 हैं. उसके खिलाफ हत्या, लूट, और रंगदारी जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं.  यानी वो अपराध का शतक लगा चुका है. इसलिए देर से ही सही उसके गुनाहों का हिसाब होना शुरू हो गया है. प्रयागराज के उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद समेत 3 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. 

 

अतीक की क्राइम कुंडली 

ADVERTISEMENT

  • 17 साल की उम्र में रंगदारी शुरू की
  • पहली रंगदारी अपने मोहल्ले में वसूली
  • 1979 में हत्या का पहला केस दर्ज
  • अपना गैंग बनाया, IS-227 रखा नाम
  • अतीक के गैंग IS-227 के 34 शूटर नामजद
  • पूर्वांचल में खौफ का दूसरा नाम
  • 68 हथियारों के लाइसेंस रद्द हो चुके
  • 751 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जमींदोज

 

40 साल से ज्यादा सक्रिय है जुर्म का बादशाह अतीक

ADVERTISEMENT

अतीक जुर्म की दुनिया में 4 दशकों से ज्यादा समय से सक्रिय है. लेकिन उसे 44 साल बाद अपने गुनाहों की पहली सजा सुनाई गई है.क्योंकि, उसके खिलाफ पहला केस 1979 में दर्ज किया गया था. अतीक 4 दशकों से यूपी में आतंक का पर्याय बना हुआ था. 60 साल का अतीक अहमद एक ऐसा अपराधी है, जिसने भारत के लोकतंत्र में मौजूद खामियों का फायदा उठाकर ना सिर्फ राजनीतिक संरक्षण हासिल किया, बल्कि वो लोक सभा का चुनाव जीतकर देश की संसद का भी सदस्य बना. और उसने प्रयागराज से पांच बार विधान सभा का चुनाव भी जीता. एक दौर था जब अतीक अहमद के काफिले में 500 से 700 गाड़ियां चलती थीं. हर चुनाव में अतीक का जलवा दिखता था.
 

ADVERTISEMENT

पूरी फैमिली ही क्रिमिनल!


अतीक अहमद का पूरा परिवार कई आपराधिक मामलों में आरोपी है. अपराध ही अतीक का फैमिली बिजनेस है. अकेले अतीक अहमद पर 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें 53 मामले अदालत में अब भी लम्बित हैं. इसके अलावा उसके भाई अशरफ पर 53, पत्नी शाइस्ता परवीन पर 4, बेटे अली अहमद, उमर अहमद और असद अहमद पर एक से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. और इनमें से उसके दो बेटे अभी भी जेल में ही हैं.

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜