Atiq Ahmed: अतीक के दोनों बेटों का पता चला! आज कोर्ट में सुनवाई
Atiq Ahmed: उमेश पाल शूटआउट केस के आरोपी अतीक अहमद के दो नाबालिग बेटों के कथित तौर पर लापता होने के मामले में आज सीजीएम कोर्ट में सुनवाई होगी।
ADVERTISEMENT
Atiq Ahmed: उमेश पाल शूटआउट केस के आरोपी अतीक अहमद के दो नाबालिग बेटों के कथित तौर पर लापता होने के मामले में आज सीजीएम कोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले 24 मार्च को धूमनगंज थाना प्रभारी ने इस बाबत रिपोर्ट पेश की थी। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि दोनों नाबालिग बच्चे राजरूपपुर स्थित बाल संरक्षण गृह में रखे गए हैं।
प्रयागराज पुलिस का दावा था कि 2 मार्च को अतीक के दोनों बेटे अपने घर के पास लावारिस हालत में पाए गए थे। नाबालिग होने की वजह से दोनों को बाल संरक्षण गृह में भर्ती करा दिया गया था। हालांकि पुलिस ने ये कभी यह नहीं बताया कि दोनों बेटे किस बाल संरक्षण गृह में रखे गए हैं? सीजेएम कोर्ट ने इस बारे में कई बार प्रयागराज पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी। जानकारी नहीं देने की वजह से सीजेएम कोर्ट ने थाना प्रभारी को व्यक्तिगत रूप से तलब किया था।
अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन का दावा था कि उमेश पाल शूटआउट केस के 3 घंटे बाद ही पुलिस ने उनके घर से उनके दो नाबालिग बेटों को हिरासत में लिया था, उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल रहा है। अब देखना होगा कि कोर्ट पुलिस की रिपोर्ट के बाद क्या निर्देश देती है?
ADVERTISEMENT