नकाब में छिपी शाइस्ता पुलिस के साथ खेल रही है लुकाछिपी का खेल

ADVERTISEMENT

नकाब में छिपी शाइस्ता पुलिस के साथ खेल रही है लुकाछिपी का खेल
शाइस्ता की तलाश में यूपी पुलिस को निकले पसीने
social share
google news

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या को अब 10 दिन होने वाले हैं। अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर को भी 12 दिन गुज़र चुके हैं। अतीक का कुनबा करीब करीब पूरी तरह से पुलिस के रडार पर आ चुका है। तमाम नए पुराने ठिकानों तक यूपी पुलिस पहुँच भी चुकी है, लेकिन इन सबके बावजूद अतीक की पत्नी और 50 हजार रुपये की इनामी शाइस्ता परवीन कहां है इसके बारे में किसी को भी कोई भनक नहीं है। उसे जमीन खा गई या आसमान निगल गया...किसी को भी कोई अंदाजा नहीं है। 
तो सवाल उठता है कि क्या शाइस्ता अब अपना चेहरा बदलकर पुलिस को चकमा दे रही है। आखिर शाइस्ता का इस समय का सच है क्या। पुलिस और एसटीएफ की टीम ने शाइस्ता के संभावित पांच चेहरों को कागज पर उतारा और अब उन्हें हाथ में लेकर शाइस्ता की तलाश में निकल पड़ी है।

शाइस्ता परवीन को दबोचने के लिए पुलिस लगातार 

पूरी यूपी पुलिस जिस शाइस्ता के पीछे हाथ धोकर पडी है..वो हवा के झोंके की तरह चाल और चेहरा बदल रही है। बहुरुपिया की तरह चोला बदल रही है...और सबसे बड़ी बात पुलिस के मुताबिक शाइस्ता ने नकाब को ढाल बना लिया है साथ ही लबादे को अपना  हथियार। यूपी पुलिस उसका सुराग लगा पाए..उस तक पहुंच पाए..उससे पहले वो बचकर निकल जा रही...वो कितने शातिराना अंदाज में खुद को पुलिस के हत्थे से बचाने में लगी है....इसकी बानगी यही है कि 

  • शाइस्ता के तमाम मोबाइल नंबर ऑफ हैं
  • शाइस्ता ने अब तक किसी से संपर्क नहीं किया है
  • शाइस्ता ने किसी रिश्तेदार से भी संपर्क नहीं किया है
  • शाइस्ता ने अपने वकील तक से भी कॉन्टेक्ट नहीं किया है
  • यहां तक कि शाइस्ता अतीक के किसी जानने वाले से बात नहीं की है


लेकिन अब यूपी एसटीएफ की बडी चुनौती शाइस्ता परवीन को गिरफ्तार करने की है....जो कि चकमा पर चकमा दिए जा रही है..। शाइस्ता के लिए यूपी पुलिस ने अपनी ओर से पूरा जाल बिछाया है, एक साथ कई शहरों में शाइस्ता के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है...पुलिस के मुताबिक शाइस्ता की तलाश में पुलिस की टीमें

ADVERTISEMENT

  • प्रयागराज
  • लखनऊ 
  • वाराणसी
  • नोएडा 
  • कानपुर 
  • और दिल्ली 

पर खासतौर पर नज़र रखे हुए हैं।लेकिन पुलिस का खुलसा यही है कि शाइस्ता लगातार अपना ठिकाना बदल रही है खबर सामने आई है कि पुलिस के पहुंचने से पहले नकाबपोश शाइस्ता मौके से निकल जाती है। शाइस्ता के रिश्तेदारों के फोन सर्विलांस पर हैं..लेकिन अतीक-अशरफ की हत्या के बाद से ही इस गैंग से जुडा हर शख्स सीन से गायब होने की फिराक में है। सबने अपने फोन बंद कर रखे हैं..और पुलिस के लिए शाइस्ता तक पहुंचना लगातार मुश्किल हो रहा है। 
शाइस्ता की आजादी यूपी पुलिस को बुरी तरह खटक रही है...हर बीतते दिन के साथ उसकी बेचेनी बढ रही है...और ये बेचैनी तब तक खत्म नहीं होती जब तक शाइस्ता गिरफ्त में नहीं आ जाती। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜