... पहले केक खाया फिर लड़की की हत्या कर दी !

ADVERTISEMENT

... पहले केक खाया फिर लड़की की हत्या कर दी !
social share
google news

अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

YOUTH ARRESTED FOR KILLING HIS GIRL FRIEND : दिल्ली के देश बंधु गुप्ता रोड थाने की पुलिस ने आसिफ नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने अपनी प्रेमिका शालू को दिल्ली से फरीदाबाद के सूरजकुंड के जंगलों में ले जाकर उसकी गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक 10 दिसंबर को एक महिला देश बंधु गुप्ता रोड थाने में शिकायत देने आई कि उसकी 20 साल की बेटी शालू घर से ऑफिस के लिए निकली थी लेकिन देर रात होने के बाद भी वो घर से नहीं लौटी। महिला ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी के ऑफिस पार्क रोड अजमल खान रोड और तमाम रिश्तेदारों के यहा बेटी को तलाशा लेकिन वो नहीं मिली।

शादी को लेकर झासा, फिर किया कत्ल

ADVERTISEMENT

पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू की, लेकिन फिर 12 दिसंबर को फरीदाबाद पुलिस ने जानकारी दी कि एक अज्ञात लड़की की लाश सूरजकुंड के जंगल से मिली है। पुलिस ने लाश की शिनाख्त करवाई तो लाश शालू की निकली, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने शालू के दफ्तर पार्क रोड अजमल खान रोड इलाके के तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए। जल्द ही पुलिस को अहम सुराग मिल गया। शालू एक अनजान शख्स के साथ सीसीटीवी में एक केक शॉप पर जाते हुए दिखाई दी, शालू के साथ मौजूद शख्स ने मास्क लगाया हुआ था, इस वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई।

पुलिस उसके बाद पहुंची उस केक शॉप पर जहां सीसीटीवी में शालू एक शख्स के साथ जाते हुए दिखाई दी थी। पुलिस ने केक शॉप में काम करने वाले तमाम लोगों से पूछताछ शुरू की तो जानकारी मिली कि केक शॉप में काम करने वाला एक शख्स जिसका नाम आसिफ है वो कुछ दिनों से दफ्तर नहीं आया है। जांच में पता चला कि आसिफ फरीदाबाद का रहने वाला है। पुलिस ने शालू और आसिफ दोनों का मोबाइल लोकेशन 10 दिसंबर से खंगालना शुरू किया जिसमें पुलिस को बड़ा सुराग हाथ लगा। पुलिस तुरंत आसिफ के घर पहुंची और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई।

ADVERTISEMENT

आसिफ ने शुरुआती पूछताछ में पुलिस को गुमराह किया लेकिन जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा और कॉल डिटेल्स आसिफ के सामने रखे तो वो टूट गया। आसिफ ने खुलासा किया कि शालू से उसकी मुलाकात एक बंगले पर हुई थी जहां वो भी काम करता था, शालू को आसिफ ने चाय पर बुलाया फिर दोनों में दोस्ती हो गई। आसिफ शालू के करीब जाना चाहता था और शारीरिक संबंध बनाना चाहता था लेकिन शालू ने साफ साफ कह दिया कि इसके लिए उससे शादी करनी पड़ेगी। आसिफ ने शालू के सामने खुलासा किया कि वो पहले से शादीशुदा है लिहाजा वो शादी नहीं कर सकता। ये सुनने के बाद शालू ने शारीरिक संबंध बनाने से इंकार कर दिया।

ADVERTISEMENT

आसिफ ने बताया कि वो शालू को हर हाल में पाना चाहता था लिहाजा उसने शालू से झूठा वादा किया कि वो अपनी पत्नी को तलाक देकर शादी करने को तैयार है, ये सुनते ही शालू आसिफ के करीब आ गई। आसिफ ने शालू को 10 दिसंबर को ये कह कर मिलने के लिए बुलाया कि अब वो शादी को पूरी तरह तैयार है। दोनों की मुलाकात पार्क रोड अजमल खान रोड पर हुई। आसिफ ने शालू को बाइक पर बैठाया और फरीदाबाद के एक होटल में ले गया जहां दोनों कुछ देर रुके। वहां पर दोनों के बीच में लड़ाई शुरू हो गई। दूसरे दिन शादी वाले मुद्दे पर ही लड़ाई ज्यादा बढ़ गई जिसके बाद शालू को बेहोश कर आरोपी आसिफ जंगल में ले गया और वहां पर उसका कत्ल कर दिया।

मां की ममता की हत्या : 27 दिन का बच्चा बार-बार रोता था, इसलिए मां ने सिर पटककर मार डाला13 साल की बेटी की हत्या... पैरोल पर बाहर आकर रची खुद के कत्ल की साजिश, ये बनाया था प्लान

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜