एनकाउंटर में असॉल्ट डॉग 'ज़ूम' हुआ ज़ख़्मी, दो गोली लगने के बाद भी आतंकी को नहीं छोड़ा
Jammu Kashmir Encounter: आतंकियों के साथ एक मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना का जाबांज सिपाही असॉल्ट डॉग 'ज़ूम' आतंकवादी की गोली से ज़ख्मी हो गया। हालांकि वो आतंकी मारा गया जिसे ज़ूम ने पकड़ा था
ADVERTISEMENT
Jammu Kashmir Encounter: भारतीय सेना से जुड़ने का जज़्बा ही कुछ ऐसा है कि इंसान तो इंसान जानवर भी जांबाज़ी की मिसाल बन जाते हैं। ऐसी ही एक मिसाल जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के तंगपावा इलाक़े में देखने को मिली जब आतंकियों से लड़ते हुए भारतीय सेना का जांबाज सिपाही असॉल्ट डॉग गोली लगने से बुरी तरह से जख़्मी हो गया। इस असॉल्ट डॉग का नाम ज़ूम है, जिसकी जांबाज़ी ने आंतकियों के हौसले पूरी तरह से पस्त कर दिए। लेकिन अफसोस भागते हुए आतंकियों ने ज़ूम को गोली मार दी, जिसकी वजह से वो बुरी तरह से घायल हो गया।
दरअसल जम्मू कश्मीर पुलिस को इत्तेला मिली थी कि अनंतनाग के तंगपावा इलाक़े में कुछ आतंकी छुपे हए हैं। जम्मू कश्मीर ने फौरन सुरक्षा बल के साथ मिलकर एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया। उस सर्च ऑपरेशन के लिए अलग अलग टीमें तैयार की गई। उसी सर्च ऑपरेशन के लिए ज़ूम भी एक टीम का हिस्सा था।
Jammu Kashmir Encounter: दरअसल पुलिस और सेना की चिनार कोर ने मिलकर एक मकान में छुपे हुए आतंकियों का पता लगाने के लिए ऑपरेशन लॉन्च किया। उसी ऑपरेशन को कायदे से करने के लिए सेना की उस टुकड़ी ने असॉल्ट डॉग जूम को भी साथ ले लिया। अपनी चुस्ती और फुर्ती के साथ साथ अपनी सूंघने की ताकत की वजह से ज़ूम ने फौरन मकान के उस हिस्से का पता लगा लिया जहां आतंकियों ने पनाह ले रखी थी।
ADVERTISEMENT
आतंकियों को देखते ही ज़ूम ने फौरन उन पर हमला बोल दिया। इससे पहले ऑपरेशन में लगी टुकड़ी आतंकियों वाले हिस्से तक पहुँच पाती ज़ूम ने अपने हमले से आतंकियों के बीच खलबली पैदा कर दी। ज़ूम की शक्ल में अपनी मौत को सामने देखकर उनमें से एक आतंकी ने ज़ूम को दो गोलियां मार दी। दो गोलियां खाने के बाद भी ज़ूम ने अपनी पकड़ में आए आतंकी को छोड़ा नहीं।
Jammu Kashmir Encounter: बुरी तरह से ज़ख्मी ज़ूम को फौरन सेना के वेटेनरी अस्पताल ले जाया गया। जहां ऑपरेशन करके उसके शरीर में पैबस्त हो चुकी गोलियों को तो बाहर निकाल लिया गया है लेकिन उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। सेना की चिनार कोर की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें उसके जल्दी ठीक होने की कामना की जा रही है।
ADVERTISEMENT
जिस आतंकी ने ज़ूम को गोलियां मारी थी उस आतंकी को सेना के जवानों ने कुत्ते की मौत ही मार डाला। बताया जा रहा है कि ज़ूम इस चिनार कोर का सबसे खास और अहम सिपाही है, जिसने दक्षिण कश्मीर में चलाए गए अनगिनत ऑपरेशन को सफल बनाने में काफी अहम रोल निभाया है। सेना के एक अधिकारी के मुताबिक ज़ूम बेहद समझदार और प्रशिक्षित डॉग है...वो न सिर्फ वफादार है बल्कि आतंकियों को ढूंढ़ निकालने में भी माहिर है। सच कहें तो उसके नाम से पूरी घाटी के आतंकी खौफ खाते हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT