डीजीपी असम का दावा, तीस दिन में नेस्तानाबूत कर दिए जाएंगे नकली नोट व नकली सोने की तस्करी गैंग

ADVERTISEMENT

डीजीपी असम का दावा, तीस दिन में नेस्तानाबूत कर दिए जाएंगे नकली नोट व नकली सोने की तस्करी गैंग
तीस दिन में नेस्तानाबूत कर दिए जाएंगे नकली नोट व नकली सोने की तस्करी रैकेट
social share
google news

Assam Big News: असम के पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने शनिवार को कहा कि नकली सोने और नकली नोट की तस्करी में शामिल रैकेट एक महीने के भीतर ''खत्म'' कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे रैकेट पर नकेल कसने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

सिंह ने कहा, 'हम नकली भारतीय नोट और नकली सोने के प्रसार में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। मैंने इनके खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाने का निर्देश पहले ही दे दिया है।'

उन्होंने कहा, 'हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अगले 30 दिन में असम में ये कारोबार खत्म हो जाएं।' सिंह ने कहा कि इस तरह के रैकेट में शामिल 71 संदिग्धों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से नकदी और नकली सोने की छड़ें जब्त की गईं।

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि ऐसे रैकेट में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने के लिए इन आरोपियों के मोबाइल फोन रिकॉर्ड का विश्लेषण किया जा रहा है।

(PTI)

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜