असम-मिज़ोरम सीमा विवाद : असम के 6 जवानों की मौत, CM ने किया ट्वीट
Assam Mizoram Border Dispute 6 died CM tweet latest update
ADVERTISEMENT
असम-मिजोरम सीमा (Assam Mizoram Border Dispute) पर तनाव लगातार जारी है. 26 जुलाई को हुई हिंसा में असम पुलिस के 6 जवानों की मौत हो गई. इस बारे में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा (Asam CM Himanta Biswa Sarma) ने खुद ट्वीट से जानकारी दी. वहीं, इस पूरे मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम और मिजोरम के मुख्यमंत्रियों से बात की. उन्होंने शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए अपील की. और शांति सुनिश्चित करने के लिए कहा.
I am deeply pained to inform that six brave jawans of @assampolice have sacrificed their lives while defending constitutional boundary of our state at the Assam-Mizoram border.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) July 26, 2021
My heartfelt condolences to the bereaved families.
सोमवार शाम को असम के सीएम ने ट्वीट किया कि “मुझे यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि असम-मिजोरम बॉर्डर पर हमारे राज्य की संवैधानिक सीमा की रक्षा करते हुए असम पुलिस के 6 जवानों ने अपनी जान गंवा दी. मृतक जवानों के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना.” बताया जा रहा है कि सोमवार को असम-मिज़ोरम सीमा पर काफी पथराव भी देखने को मिला. इसके अलावा दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने एक दूसरे के खिलाफ आरोप भी लगाए. ऐसे में फिलहाल मामला सुलझने के आसार कम ही दिख रहे हैं.
ऐसे हुई विवाद की शुरुआत
ADVERTISEMENT
असम और मिज़ोरम दोनों राज्य एक दूसरे से सटे हुए हैं. असम की बराक घाटी इलाके की 164 किलोमीटर लंबी सीमा मिजोरम के तीन जिलों आइजोल, कोलासीब और मामित से सटी हुई है. इसी जमीन को लेकर विवाद है. अगस्त 2020 और फरवरी 2021 में भी इन दोनों राज्यों की सीमाओं के पास संघर्ष हुए थे.
मिजोरम के पुलिस महानिरीक्षक (उत्तरी रेंज) लालबियाकथांगा खियांगते ने न्यूज एजेंसी को दिए बयान में कहा है कि विवादित क्षेत्र में ऐटलांग नदी के पास कम से कम आठ झोपड़ियों में 25 जुलाई की देर रात में आग लगा दी गई थी. हालांकि, इनमें कोई नहीं था. इसलिए बड़ी घटना टल गई.
ADVERTISEMENT
वहीं, असम की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सोमवार को मिजोरम की तरफ से काफी भारी मात्रा में पथराव हुए. पुलिसवालों की गाड़ी पर हमला किया गया और तोड़फोड़ की गई. जिसमें 6 जवानों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा घायल हो गए.
ADVERTISEMENT
Shri @AmitShah ji….kindly look into the matter.
— Zoramthanga (@ZoramthangaCM) July 26, 2021
This needs to be stopped right now.#MizoramAssamBorderTension @PMOIndia @HMOIndia @himantabiswa @dccachar @cacharpolice pic.twitter.com/A33kWxXkhG
ट्विटर पर दोनों राज्यों के सीएम डाल रहे हिंसा के वीडियो
इस बीच, मिजोरम के सीएम जोरामथांगा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में दावा किया गया है कि असम के पुलिसकर्मी किसी तरह से डंडे लिए हुए युवकों के समूह पर आक्रमण कर रहे हैं. इस मामले को सीएम ने प्रधानमंत्री कार्यालय और केंद्रीय गृह मंत्री को टैग किया है.
इस ट्वीट में लिखा है “अमित शाह जी…कृपया मामले को देखें. इसे तुरंत रोकने की जरूरत है.” उन्होंने एक और ट्वीट में कछार से मिजोरम की तरफ लौट रहे एक “निर्दोष दंपति” पर कथित हमले की बात भी कही. इस वीडियो के साथ सवाल पूछा है, “इन हिंसक कृत्यों को आप कैसे उचित ठहरा सकते हैं?”
Honble @ZoramthangaCM ji , Kolasib ( Mizoram) SP is asking us to withdraw from our post until then their civilians won't listen nor stop violence. How can we run government in such circumstances? Hope you will intervene at earliest @AmitShah @PMOIndia pic.twitter.com/72CWWiJGf3
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) July 26, 2021
वहीं, असम के सीएम ने भी कुछ वीडियो पोस्ट करते हुए ये दावा किया है कि लड़ाई मिजोरम की तरफ से जारी है. एक ट्वीट में कहा गया है कि ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मिजोरम से काफी संख्या में बदमाशों ने पथराव किया और असम सरकार के अधिकारियों पर हमले किए, जो ललितपुर में असम की जमीन को अतिक्रमण से बचाने के लिए ठहरे हुए हैं.’
ADVERTISEMENT