असम की छह लड़कियों को मानव तस्करों से मुक्त कराया गया

ADVERTISEMENT

असम की छह लड़कियों को मानव तस्करों से मुक्त कराया गया
social share
google news

) देश के विभिन्न हिस्सों से असम की कम से कम छह नाबालिग लड़कियों को मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ाया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

कार्बी आंगलोंग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कंगकन कुमार नाथ ने कहा कि जिले के कई थानों में शिकायतें मिलने के बाद पिछले 10 दिन के दौरान इन लड़कियों को मुक्त कराया गया।

उन्होंने कहा, “पहली प्राथमिकी आठ दिसंबर को दिफू थाने में दर्ज की गई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए, हमने हरियाणा के फतेहाबाद से 16 वर्षीय लड़की को मुक्त कराया और एक मानव तस्कर को गिरफ्तार भी किया।”

ADVERTISEMENT

नाथ ने कहा कि उसके बाद बोकाजन थाने में चार प्राथमिकी दर्ज की गईं और थाने ने लड़कियों को छुड़ाने के लिए तत्काल अभियान शुरू किया।

उन्होंने कहा, “हमने बोकाजन रेलवे स्टेशन से दो लड़कियों और नगालैंड के दीमापुर रेलवे स्टेशन व तिनसुकिया से एक-एक लड़की को मुक्त कराया।”

ADVERTISEMENT

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 14 वर्षीय एक लड़की को राजस्थान के झुंझुनूं से मुक्त कराया गया।

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, “दस दिसंबर को बकालिया थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद, हमें पता चला कि नाबालिग को झुंझुनूं में 33 वर्षीय व्यक्ति के साथ शादी के उद्देश्य से 1.5 लाख रुपये में बेचा गया है।”

कार्बी आंगलोंग पुलिस की एक टीम राजस्थान गई और राजस्थान पुलिस व अन्य एजेंसियों के सहयोग से उसे मुक्त कराया गया।

नाथ ने कहा कि एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜