टल्ली होकर टल्लियों को पकड़ने निकली पुलिस !

ADVERTISEMENT

टल्ली होकर टल्लियों को पकड़ने निकली पुलिस !
social share
google news

सुनील कुमार तिवारी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

BIHAR DRUNK POLICEMEN NEWS : बिहार में टिल्ली पुलिसवाले की हरकत चर्चा का विषय बना हुआ है। गोपालगंज में सोमवार को शराबी युवक को गिरफ्तार करने पहुंचे ASI चंद्रमा राम पर लोगों ने शराब के नशे में धुत होने का आरोप लगा दिया और जमकर विरोध किया। मामला कुछ ही देर में तूल पकड़ने लगा। इसके बाद स्थानीय लोग थाना परिसर में घुस कर हंगामा करने लगे। एएसआई चंद्रमा राम को गिरफ्तार कर लिया गया।

नगर पंचायत क्षेत्र की दुकानों को बंद कर व्यवसायी भी इस हंगामे में शामिल हो गए। पुलिस अधीक्षक आनन्द कुमार ने हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार को जांच करने का आदेश दिया है। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ ने नशे में धुत रहे एएसआई चंद्रमा राम के विरुद्ध एफआईआर कर गिरफ्तार करने का आदेश दिया, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हो गई।

ADVERTISEMENT

गए थे शराबी को पकड़ने, क्यों भिड़ गए महिला से ?

सोमवार की शाम कटेया नगर के पकहा मोड़ स्थित एक दवा दुकान पर शराब के नशे में धुत होकर एक युवक दवा खरीदने गया। इसी बीच दवा दुकानदार और उस युवक के बीच किसी बात को लेकर बहस होने लगी। फिर दवा दुकानदार द्वारा नगर पार्षद संतोष प्रसाद को फोन कर बुलाया गया। अभी यह चल ही रहा था कि कटेया थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक चंद्रमा राम उसी रास्ते से लौट रहे थे। भीड़ देखकर वे गाड़ी से उतरे और शराबी युवक को पकड़ने लगे। इस दौरान एएसआई चंद्रमा राम खुद शराब के नशे में धुत थे। इसको लेकर पुलिस और नगर के लोगों में बहस होने लगी। वो महिलाओं से भिड़ने लगे, जिसका वीडियो आरजेडी ने ट्वीट भी किया है।

ADVERTISEMENT

इस दौरान काफी हंगामा हुआ। इसके बाद एएसआई वहां से सीधे थाना पहुंचे और इसकी सूचना कटेया थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र को दी। थानाध्यक्ष सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तो नगर वासियों द्वारा उनका विरोध किया गया। इसके बाद नगर पार्षद के नेतृत्व में नगर के लोग इकट्ठा होने लगे। पुलिस ने देर रात नगर पार्षद संतोष कुमार सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया।

ADVERTISEMENT

इसके बाद मंगलवार को लगभग पांच घंटों तक नगर की सभी दुकानें बंद कर जमकर प्रदर्शन किया गया। जनप्रतिनिधियों के प्रयास से दोनों पक्षों से वार्ता कर मामला शांत कराया गया और नगर पार्षद संतोष कुमार सहित सभी लोगों को पुलिस द्वारा छोड़ा गया और आरोपी एएसआई को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

ससुराल पहुंचे दामाद को सास और साले ने जमकर पीटा, शराब के नशे में कह दी थी ये बात दारु के नशे में पीटता था बीवी को - बेटे ने बाप को ही उतार दिए मौत के घाट !

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜