Asaduddin Owaisi Attack: असदुद्दीन ओवैसी के घर पर हुआ पथराव, खिड़कियां टूटी, पत्थर बिखरे

ADVERTISEMENT

Asaduddin Owaisi Attack: असदुद्दीन ओवैसी के घर पर हुआ पथराव, खिड़कियां टूटी, पत्थर बिखरे
असदुद्दीन ओवैसी के घर पर पथराव, खिड़कियां और शीशे टूटे
social share
google news

देश की राजधानी दिल्ली में AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसे पर फिर निशाना साधा गया है। दिल्ली में असदुद्दीन ओवैसे की घर पर रविवार की रात पथराव किए जाने की खबर के बाद हड़कंप मचा हुआ है। इस पथराव में हालांकि किसी के भी घायल होने का कोई समाचार नहीं है मगर पथराव से ओवैशी के मकान की खिड़कियां जरूर टूट गईं। दिल्ली पुलिस ने भी इस घटना के बारे में पुष्टि की है। इसी बीच ओवैसी ने भी पुलिस से संपर्क करके अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। 

AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का इल्ज़ाम है कि कुछ अनजान बदमाशों ने उनके घर के निशाना बनाया और पथराव किया है। ये वारदात अशोक रोड पर मौजूद असदुद्दीन ओवैशी के मकान पर रविवार शाम को क़रीब साढ़े पांच बजे के आस पास अंजाम दी गई। असदुद्दीन ओवैसी की शिकायत मिलने के बाद सेंट्रल दिल्ली से अतिरिक्त डीसीपी ने एक टीम के साथ मौका-ए-वारदात का जायजा लिया और वहां सबूतों को इकट्ठा किया। 

इस वारदात के बारे में असदुद्दीन ओवैसी ने बताया कि वो रात करीब 11.30 बजे अपने आवास पर पहुँचे तो उन्हें इस घटना के बारे में पता चला। घर की खिड़कियां टूटी हुई थीं और चारो तरफ पत्थर बिखरे हुए थे। ओवैसी के मुताबिक उनके घर पर काम करने वाले सहायकों ने बताया कि शाम को करीब साढ़े पांच बजे एक ग्रुप ने आकर पत्थरबाजी की। 

ADVERTISEMENT

AIMIM के प्रमुख के मुताबिक ये उन पर पिछले एक साल के दौरान चौथा हमला है। ओवैसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और जानकारी दी है कि उनके घर के आस पास कई सीसीटीवी भी लगे हैं ऐसे में उन बदमाशों तक पुलिस आसानी से पहुँच सकती है जिन्होंने ये वारदात अंजाम दी। ओवैसी ने पुलिस से आग्रह किया है कि इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाना चाहिए। साथ ही ओवैसी ने ये भी कहा है कि उन लोगों से इस बात का भी पता लगाना चाहिए कि ये हमला किसके इशारे पर किया गया है। 

ये बात गौरतलब है कि ओवैसी इस दौरान दो दिन के राजस्थान के दौरे पर थे। राजस्थान में इस साल के अंत में विधान सभा के चुनाव होने हैं और ओवैसी चुनाव में पार्टी अभियान की शुरुआत करने की रणनीति के तहत वहां दौरे पर गए थे। 

ADVERTISEMENT

उधर दिल्ली पुलिस ने भी शिकायत मिलने के बाद इस सिलसिले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने भी घर के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये हमला किसने और कब किया। पुलिस का कहना है कि अभी तक उसे कोई ऐसा संदिग्ध नज़र नहीं आया जिस पर हमले का शक किया जा रहा है। फिलहाल हरेक एंगल से जांच की जा रही है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜