Asad Update: असद का था फूलप्रूफ प्लान, लेकिन ऐसे बाजी पलट गई!
Asad Update: उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने अतीक के बेटे असद का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। असद ने पुलिस को चकमा देने के लिये फूलप्रूफ प्लान तैयार किया था।
ADVERTISEMENT
Asad Update: उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने अतीक के बेटे असद का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। असद ने पुलिस को चकमा देने के लिये फूलप्रूफ प्लान तैयार किया था।
उमेश की हत्या के बाद असद ने अपना मोबाइल लखनऊ में आतिन जफर नाम के दोस्त को दिया था। पुलिस के मुताबिक आतिन जफर ही असद का मोबाइल और एटीएम इस्तेमाल कर रहा था ताकि लखनऊ में असद की मौजूदगी साबित हो।
आतिन जफर, अतीक के बेहद करीबी जफरुल्लाह का बेटा है। जफरुल्लाह इस वक्त अतीक के बेटे उमर के साथ लखनऊ जेल में बंद है। देवरिया जेल में मोहित जायसवाल अपहरण कांड में उमर के साथ जफरुल्लाह को भी गिरफ्तार किया गया था।
ADVERTISEMENT
उधर, यूपी पुलिस ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता की तलाश तेज कर दी है। कौशांबी में फ्लैग मार्च किया गया। बड़े अपराधियों को लेकर सख्त मुनादी की गई और कई घरों में छापेमारी भी की गई है।
ADVERTISEMENT