आज होगा आर्यन की किस्मत का फैसला ! बेल मिलेगी या जेल ?

ADVERTISEMENT

आज होगा आर्यन की किस्मत का फैसला ! बेल मिलेगी या जेल ?
social share
google news

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की एनसीबी कस्टडी की मीयाद पूरी हो रही है। एनसीबी आर्यन और उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट समेत 8 आरोपियों को किला रोड कोर्ट में पेश करने वाली है। यहां इनकी किस्मत का फैसला होना है। तय होना है कि इन्हें जेल मिलती है या बेल । 4 अक्टूबर को किला रोड कोर्ट में सुनवाई के दौरान आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने दलील दी थी कि एनसीबी को आर्यन के पास से कोई ड्रग नहीं मिली है। उन्होंने कोर्ट में आर्यन खान का बयान पढ़ते हुए कहा था - ''पंचनामा में साफ है कि मेरे पास से मेरे मोबाइल फोन के अलावा कुछ भी जब्त नहीं किया गया है। मेरे दोस्त को इसलिए अरेस्ट किया गया क्योंकि उसके पास से 6 ग्राम चरस मिला जिससे मेरा कोई संबंध नहीं है। जिस ड्रग्स का जिक्र रिमांड लेने के लिए किया जा रहा है वो भी मेरे पास से नहीं मिली है। मुझे इस जब्त किए ड्रग्स से नहीं जोड़ा जा सकता है।''

4 अक्टूबर को किला रोड अदालत में हुई सुनवाई के दौरान अरबाज मर्चेंट के वकील तारिक सईद ने दलील देते हुए कहा था - ''पंचनामा में कहा गया है कि आर्यन के पास से कुछ नहीं मिला। साथ ही दावा किया गया है कि अरबाज के पास से 6 ग्राम चरस मिली है, लेकिन जो एमडीएमए और कोकीन मिला है उससे इनका कोई संबंध नहीं है। क्या एनसीबी केवल उन दो लड़कों से ही पूछताछ करेगी जिनमें से एक के पास कुछ नहीं जबकि दूसरे के पास केवल 6 ग्राम चरस मिली है।''आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट दोनों के वकीलों ने अदालत में अपनी अपनी दलीलें दीं और अदालत से जमानत देने की अपील की लेकिन अदालत ने उन्हें एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया।

अदालत में एनसीबी ने भी कहा कि आर्यन के पास से कोई ड्रग्स नहीं मिली है। फिर भी उसे एनसीबी की कस्टडी में देना चाहिए। एनसीबी की तरफ से एडिशनल सॉलीसीटर जनरल अनिल सिंह ने कहा था - ''केवल आर्यन के पास से ड्रग्स नहीं मिली इसका मतलब यह नहीं कि वे बेगुनाह हैं। उनके वॉट्सऐप से कुछ ड्रग पेडलर्स के साथ चैट्स मिली हैं। अभी उनके पेमेंट मोड्स और जो कोड यूज किए गए थे, इस पर जांच चल रही है। सभी आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ किए जाने की जरूरत है। इंटरनैशनल ट्रांजैक्शंस की जांच की जानी चाहिए।'' बुधवार को एनसीबी ने आर्यन खान, उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट समेत इस मामले में पकड़े गए सभी अभियुक्तों का मेडिकल करवाया था। इन सबसे एनसीबी ने लगातार पूछताछ की है, लेकिन अब तक कोई खास हासिल नहीं हुआ है। इसकी वजह से अब एनसीबी की जांच पर ही सवाल उठने लगे हैं। और सबसे बड़ा सवाल कि आर्यन खान को कोर्ट से आज जेल मिलेगी या फिर बेल।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜