आर्यन की जमानत पर आज सुनवाई, मिलेगी जेल या बेल ?
Aryan's bail hearing today Will you get jail or bail?
ADVERTISEMENT
आर्थर रोड जेल में बंद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के लिए आज का दिन काफी अहम है। एक बार फिर सेशन कोर्ट में आर्यन की जमानत पर सुनवाई होनी है, लेकिन एनसीबी की तरफ से जो खबरें आ रही हैं वो आर्यन की फिक्र बढ़ा सकती है क्योंकि एनसीबी किसी भी सूरत में आर्यन की जमानत नहीं होने देने की कोशिश करेगी। सोमवार को ही एनसीबी ने जमानत पर जवाब दाखिल करने के लिए दो दिन का वक्त मांगा था और अब इन 48 घंटों में एनसीबी ने अच्छा होमवर्क किया है। एनसीबी की दो दिन की कोशिश का नतीजा क्या निकला ये तो कोर्ट में आज की सुनवाई में साफ होगा लेकिन एनसीबी की तरफ इस बात के संकेत है कि ड्रग्स केस मे आरोपियों से की गई पूछताछ के बाद आर्यन के खिलाफ कुछ नए सबूत मिले हैं और ये सबूत वो कोर्ट के सामने रखेगी। समीर वानखेडे से लेकर एनसीबी के दूसरे अफसर आर्य़न के खिलाफ मिले सबूतों के बारे मे ज्यादा कुछ बोलने को तैयार नहीं है लेकिन एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल अशोक जैन ने जरूर कहा कि वो सरकारी वकील के संपर्क में है और उनकी सलाह पर काम करेंगे।
दो गवाह बढ़ा सकते है आर्यन की दिक्कतें
पहला गवाह है शाहरुख का ड्राइवर। शाहरुख का ड्राइवर जिससे 12 घंटे तक पूछताछ हो चुकी है। शाहरूख का ड्राइवर ही आर्यन और उसके दोस्तों को क्रूज के पास तक छोड़कर आया था। शनिवार यानी 9 अक्टूबर को एनसीबी ने शाहरुख खान के ड्राइवर ये सवाल किए थे। सूत्रों से मिली जानकारी में यह भी सामने आया है कि शाहरुख खान के ड्राइवर का बयान एनसीबी कोर्ट में आर्य़न के खिलाफ इस्तेमाल करेगी।
ADVERTISEMENT
आर्यन के बारे में सबूतों की कड़ियां जोड रही एनसीबी ने जिस एक और शख्स से आर्यन के बारे मे जानकारी निकालने की कोशिश की वो है विवादास्पद बिल्डर और फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री। खत्री से दोनों बार आर्यन को लेकर सवाल किए गए। शाहरुख का ड्राइवर और इम्तियाज खत्री ही वो दो अहम लोग हैं जिनकी बताई बातें आर्यन के लिए मुसीबत बढ़ा सकती हैं।
ADVERTISEMENT