Aryan Khan Drug Case: शाहरुख खान के बेटे की जमानत पर सुनवाई अब 13 अक्टूबर को, NCB अपना जवाब दाखिल करेगी, इससे पहले उसकी जमानत खारिज कर चुकी है कोर्ट

ADVERTISEMENT

Aryan Khan Drug Case: शाहरुख खान के बेटे की जमानत पर सुनवाई अब 13 अक्टूबर को,NCB अपना जवाब दाखिल ...
social share
google news

आर्यन को रहना होगा जेल में

ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई अब 13 अक्टूबर को होगी। इससे पहले इस मामले में आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे कोर्ट पहुंचे। एनसीबी की ओर से भी वकील कोर्ट पहुंचे, लेकिन एनसीबी ने सोमवार को अपना जवाब दाखिल नहीं किया। अदालत ने एनसीबी को निर्देश दिया कि वो 13 अक्टूबर तक अपना जवाब दाखिल करे। इसके बाद बहस पर सुनवाई होगी। आर्यन इस वक्त आर्थर रोड जेल में बंद हैं। 23 साल के आर्यन खान की गिरफ्तारी 2 अक्टूबर को हुई थी। मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर आर्यन अपने दोस्त अरबाज के साथ पकड़ा गया था। क्रूज ड्रग्स पार्टी के आरोप में एनसीबी ने आर्यन को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद अपनी कस्टडी में एनसीबी ने आर्यन से कई सवाल दागे।

पहले भी अदालत से लग चुका है झटका

ADVERTISEMENT

8 अक्टूबर को आर्यन की बेल जब मुंबई कोर्ट से खारिज हो गयी थी तो उसे आर्थर रोड जेल भेज दिया गया था। क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी ने दो विदेशी नागिरकों को भी गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में कुल 20 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। ड्रग्स के तार विदेशों से जुड़ने के बाद एनसीबी और अलर्ट हो गयी है। यही वजह है कि जगह-जगह सर्च ऑपरेशन जारी है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜