CRIME TAK EXCLUSIVE:नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पंचनामे में माना,” हमें आर्यन खान के पास से कोई ड्रग बरामद नहीं हुई”

ADVERTISEMENT

CRIME TAK EXCLUSIVE:नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पंचनामे में माना,” हमें आर्यन खान के पास से कोई ड्...
social share
google news

क्रूज ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अपने पचनामे में माना है कि एनसीबी की टीम ने जब क्रूज पर छापेमारी की तो आर्यन खान अपने दोस्त अरबाज मर्चेंट के साथ था। जब दोनों से पूछा गया कि क्या उनके पास ड्रग है तो अरबाज़ ने कबूल किया और उसने अपने जूते से एक पाउच निकालकर एनसीबी की टीम को दिया जबकि आर्यन खान की तलाशी के दौरान उन्हें कुछ नहीं मिला।

एनसीबी की मानें तो उन्हें पहले से ही सबके बारे में सूचना थी और इसी सूचना के आधार पर उन्होंने कई सौ यात्रियों के बीच उन लोगों की पहचान कर ली जिनके पास ड्रग थी। पंचनामे में लिखा गया है कि कैसे पूरी प्रक्रिया के तहत ड्रग्स को जब्त किया गया।

पंचनामे में सभी लोगों को जिक्र है जिनके पास से ड्रग बरामद किए गए । इसमें सबसे ज्यादा ड्रग इश्मित सिंह और विक्रांत छौकर के पास से बरामद हुए थे। पंचनामे में जिक्र है कि उनके पास चरस, कोकीन और एक्सटसी ड्रग भी बरामद हुई थीं।

ADVERTISEMENT

क्या होता है पंचनामा?

पंचनामा वो प्रक्रिया होती है जिसके जरिए जांच एजेंसियां क्राइम सीन से प्रारंभिक रिकॉर्ड और सबूतों को संग्रह करती है। इस दौरान पुलिस या जांच एजेंसी गवाहों के बयान को रिकॉर्ड करती है। पंचनामा तैयार करने के दौरान पुलिस कुछ नागरिकों को लेकर जाती है, ताकि वे जांच एजेंसी की कार्यवाही के चश्मदीद बन सके।

ADVERTISEMENT

NCB के पंचनामे में दो पंचों का जिक्र है। ये दोनो हैं किरण गोसावी और प्रभाकर रोघोजी सेन। इस पंचनामे के पृष्ठ संख्या 6 में आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट का जिक्र है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜