आर्यन ख़ान से पहले बॉलीवुड की ये हीरोइन भी ड्रग्स के दलदल में फंस चुकी है
ARYAN KHAN TO BOLLYWOOD DIVA DEEPIKA PADUKONE WHO INVOLVE IN DRUGS CASE
ADVERTISEMENT
बॉलीवुड से ड्रग्स कनेक्शन की खबरें पहले भी आ चुकी हैं एक बार नहीं,कई बार फिल्मी सितारे नशे की लत के आरोप के चलते एनसीबी दफ्तर के चक्कर काटते पाए गए हैं.
आर्यन खान न पहले सेलिब्रेटी हैं, न आखिरी. बॉलीवुड की डीवा कही जाने वाली दीपिका पादुकोण का नाम भी नशे की खरीद फरोख्त में सामने आया था.
दीपिका की चैट सामने आई थी और सवालों से घिर गईं थी दीपिका पादुकोण. अकेले दीपिका ही नहीं, सुशांत की मौत के बाद नशे के इस तार को जब एनसीबी ने खंगालना शुरू किया तो तो लड़ियां, कड़ियों की शक्ल में जुड़ती चली जा रही थी.
ADVERTISEMENT
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में एनसीबी को ड्रग्स कनेक्शन का पता चला और फिर एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती इसकी कानूनी कार्रवाई की चपेट में आ गईं.
रिया ड्रग्स केस में एक महीने सलाखों के पीछे सजा भी काट चुकी हैं. आरोप था कि रिया उस ड्रग्स सिंडिकेड का हिस्सा थीं, जिसकी गिरफ्त में आकर सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी जान दी.
ADVERTISEMENT
उसी दौरान सारा अली खान का नाम भी सुशांत के फार्महाउस में होने वाली पार्टी से जुड़ा. आरोप लगा फार्महाउस में होने वाली पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल किया जाता था. NCB के सामने सारा की पेशी हुई. और उन्होंने इन आरोपों से पूरी तरह इनकार कर दिया.
ADVERTISEMENT
ड्रग्स मामले में मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को भी सलाखों के पीछे जाना पड़ा था. दरअसल, एनसीबी को छापेमारी के दौरान भारती के घर से गांजा बरामद हुआ था. बाद में पूछताछ में भारती सिंह और हर्ष दोनों ने ही यह कबूला था कि वे गांजे का सेवन करते रहे हैं. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.
कुछ दिन पहले ही अभिनेता अर्जुन रामपाल को भी एनसीबी ने ड्रग्स मामले में तलब किया था. उनके घर पर एनसीबी ने छापा मारा था हाल ही में उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला के भाई को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था .
ADVERTISEMENT