Aryan Khan Drug Case: NCB के गवाह मनीष भानुशाली ने खुद के लिए क्यों मांगी सुरक्षा?
Aryan Khan Drug Case: Why NCB witness Manish Bhanushali sought protection for himself?
ADVERTISEMENT
मुंबई क्रूज ड्रग्स केस के बाद चर्चाओं में आए बीजेपी कार्यकर्ता मनीष भानुशाली ने कहा कि उसे जान का खतरा है, इसलिए वह छुप रहा है. उसने सरकार से अपने और अपने परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है. उसने यह भी बताया कि रेड दौरान उसने सैम डिसूजा को देखा था, लेकिन वो उस छापेमारी का हिस्सा नहीं थे.
क्रूज़ मामले में गवाह मनीष भानुशाली ने इंडिया टुडे से बात करते हुए खुलासा किया कि वह क्रूज़ पर हुई छापेमारी से 3-4 दिन पहले किरण गोसावी से मिला था. इसके बाद वे दोनों एनसीबी दफ्तर गए थे और उन्हें ड्रग्स के बारे में जानकारी दी थी.
मनीष का कहना है कि वह छापेमारी के बाद चला गया था. उसे नहीं पता कि किसी को पैसे दिए गए हैं या नहीं. उसे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. उसने छापेमारी के बाद कभी किरण गोसावी से बात नहीं की. अब यह मामला राजनीतिक तरह का हो गया है.
ADVERTISEMENT
मनीष भानुशाली ने कहा कि वो पिछले 20 दिनों से छिप कर रहा है, क्योंकि उसे अपनी जान का डर सता रहा है. वह चाहता है कि सरकार उसे और उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान करे. मनीष ने एनसीबी के जोनल चीफ समीर वानखेड़े को एक अच्छा अफसर बताया है.
ADVERTISEMENT