कल होगी आर्यन की जमानत पर सुनवाई, NCB ने तंग किया आर्यन के आसपास घेरा तो आर्यन के वकील चलेंगे ये चाल!

ADVERTISEMENT

कल होगी आर्यन की जमानत पर सुनवाई, NCB ने तंग किया आर्यन के आसपास घेरा तो आर्यन के वकील चलेंगे ये चा...
social share
google news

उनके वकील सतीश मानशिंदे ने शनिवार को सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, इस पर सोमवार को सुनवाई की जाएगी। NCB आर्यन की जमानत का विरोध जरुर करेगी। उसकी वजह ये है कि हाल में ही ड्रग्स केस में गिरफ्तार किए गए अचित कुमार भी जेल में है ।

आर्यन को बेल न दी जाए इसके लिए NCB कोर्ट में दलील दे सकती है कि वो दोनों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करना चाहती है। अगर कोर्ट NCB की दलील मान लेता है तो आर्यन को कुछ और दिन जेल में बिताने होंगे।

अचित कुमार को गिरफ्तार करने के बाद जब NCB ने उन्हें अदालत में पेश किया था तो अदालत ने उसे NCB की कस्टडी में न भेजकर सीधे जेल भेज दिया था। NCB ने इसका विरोध नहीं किया क्योंकि आर्यन पहले से ही जेल में है ।

ADVERTISEMENT

अचित और आर्यन के एक ही जेल में होने की वजह से NCB के लिए दोनों से एक साथ पूछताछ करना आसान रहेगा। इसी को आधार बनाकर NCB सेशन कोर्ट में आर्यन की जमानत का विरोध कर सकती है।

ड्रग्स के साथ ऐसा क्या लिया, जिससे इस PORN स्टार की चली गई जान! 27 साल की Dakota Skye की मौत की गुत्थी उलझी

आर्यन ने माना वो चरस पीते हैं

ADVERTISEMENT


पूछताछ के दौरान आर्यन और अरबाज मर्चेंट ने ड्रग्स लेने की बात कबूली थी । आर्यन ने पूछताछ में बताया था कि वो चरस पीते हैं और क्रूज पर भी चरस लेने वाले थे। खुद NCB ने पंचनामे में बताया था कि तलाशी के दौरान अरबाज ने जूते से 6 ग्राम चरस का पाउच निकालकर दिया था।

ADVERTISEMENT

ASG अनिल सिंह ने कोर्ट को बताया कि ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार अचित कुमार और आर्यन की एक चैट NCB के हाथ लगी है। इसमें आर्यन उनसे कोडवर्ड में 'फुटबॉल' लाने की बात कह रहे हैं। बता दें कि अचित कुमार ड्रग्स पैडलर है। उसे NCB ने आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट की निशानदेही पर पवई इलाके से गिरफ्तार किया है।

SANITARY NAPKIN और LIPSTICK में इस जुगड़ से छुपाया जाता है ड्रग्स, वीडियो देख दंग रह जाएंगे

अदालत में कल ये हो सकता है

निचली अदालत ने आर्यन को जमानत देने से इंकार कर दिया था। अकसर देखा जाता है कि हाईप्रोफाइल मामलों में निचली अदालत जमानत देने से इंकार कर देती हैं और आरोपी को सेशन या फिर हाईकोर्ट से जमानत मिल पाती है।

आर्यन के मामले में उनके पास से कोई ड्रग नहीं मिली है। उन्होंने चरस पीने की बात जरुर कबूल करी है लेकिन वो उन्होंने NCB की कस्टडी में माना है जो कानूनन कोई आधार नहीं रखता।

जब तक आर्यन के बयान अदालत के सामने नहीं होते जिनमें वो ड्रग लेने की बात कबूल करे तब तक ऐसे बयानों में कोई वजन नहीं माना जाता है। उम्मीद की जा रही है कि आर्यन को सेशन कोर्ट से जमानत मिल सकती है। अगर ऐसा नहीं होता तो आर्यन के वकील मुंबई हाईकोर्ट में भी जा सकते हैं।

ये भी हो सकता है कि सोमवार को आर्यन के वकीलों की दो टीमें तैनात हों, एक टीम सेशन कोर्ट में मौजूद रहे जबकि दूसरी टीम हाईकोर्ट में जमानत अर्जी के साथ रहेगी। अगर सेशन कोर्ट आर्यन की जमानत अर्जी खारिज करता है तो तुरंत हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी लगाकर सुनवाई के लिए दरख्वास्त की जाएगी।

भारत में नशे के कारोबार का काला सच जान चौंक जाएंगे,10 लाख करोड़ से बड़ा है ड्रग्स का ये गंदा बिज़नेसशाहरुख के देखे सपने को सच होने में चौबीस साल लगे! ख्वाहिश थी बेटा ड्रग्स इंजॉय करे! दंगों से भागी और जा फंसी ड्रग्स के जाल में मेहजबीन कैसे बनी ड्रग्स की दुनिया की महारानी?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜