Aryan-Ananya Chat : आर्यन ने अनन्या से किस बात को लेकर कहा था; मैं तुमसे सीक्रेटली ले लूंगा, ये आजकल डिमांड में है?

ADVERTISEMENT

Aryan-Ananya Chat : आर्यन ने अनन्या से  किस बात को लेकर कहा था; मैं तुमसे सीक्रेटली ले लूंगा, ये आज...
social share
google news

Aryan-Ananya Chat Details : शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन-दिनों ड्रग्स मामले में आर्थर रोड जेल में बंद है, एक तरफ जहां उनकी जमानत याचिका के लिए पापा शाहरुख एड़ी-चोटी का दम लगा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ एनसीबी मामले में हर रोज सनसनीखेज खुलासा कर रही है। मामले में एनसीबी की ओर से अनन्या पांडे से भी पूछताछ की गई है, अब इस केस में एक और चौंकाने वाले खुलासे हुए है।

ड्रग्स केस में अब एक बार फिर से आर्यन और अनन्या पांडे की नई व्हाट्सएप चैट सामने आई है, आर्यन और अनन्या की चैट में एनसीबी का भी जिक्र हुआ है। क्राइम तक को मिली एक्सक्लूसिव चैट में आर्यन को ‘कोकेन टुमॉरो’ का वादा किया गया है, साथ ही एक दूसरी चैट में आर्यन अचित कुमार नाम से ड्रग पैडलर से 80,000 रुपए का गांजा (Weed) खरीदने का भी जिक्र कर रहे हैं, वहीं एक चैट में तो आर्यन अपने दोस्तों को अनसीबी के नाम से डरा भी रहे हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन खान ने एक चैट में अचित कुमार से ड्रग्स खरीदने की बात भी कर रहे हैं, यह ग्रुप ड्रग्स की बातचीत के लिए ही बनाया गया है. इसमें कई और स्टार किड्स भी शामिल हैं, जिन्हें एनसीबी पूछताछ के लिए बुला सकती है।

ADVERTISEMENT

अन्नया और आर्यन की चैट

पहली बातचीत, तारीख- 7 जून 2019

ADVERTISEMENT

आर्यन – वीड

ADVERTISEMENT

अनन्या – इट्स इन डिमांड (यह आजकल डिमांड में है)

आर्यन – मैं इसे तुमसे सीक्रेटली ले लूंगा

अनन्या – ठीक है

दूसरी बातचीत, तारीख- 7 जून 2019

अनन्या – नाऊ आई एम इन बिजनेस

आर्यन – तुमने गांजा खरीदा?

आर्यन – अनन्या?

अनन्या – मुझे जल्द मिल जाएगा.

दूसरी बातचीत, तारीख- 18 अप्रैल 2021

आर्यन – चलो कल कोकीन करते हैं.

आर्यन – I am getting you guys fucked.

आर्यन – By NCB

एनसीबी अब इसी चैट के आधार पर अनन्या पांडे और अन्य लोगों से पूछताछ करेगी, क्राइम तक को ये एक्सक्लूसिव चैट्स मिली हैं, जिसे एनसीबी ने सबूत के रूप में अपने पास रखा है। आर्यन और अन्नया दोनों बचपन के दोस्त हैं, ज़ाहिर है दोनों में अक्सर बात होती है। इस चैट के सामने आने के बाद ये साफ हो रहा है कि दोनों ड्रग्स की बात कर रहे हैं। इसके बाद अन्नया पांडे की मुश्किल भी बढ़ सकती है।

NCB ने आर्यन की जमानत के विरोध में किया ये सनसनीखेज दावा; 'शाहरुख की मैनेजर पूजा गवाहों को कर सकती हैं प्रभावित'इन 5 पॉइंट्स से जानिए NCB ने आर्यन खान की जमानत याचिका का कैसे किया है विरोध

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜