Arunachal News: सेना का चीता चॉपर तवांग में हुआ क्रैश, एक पायलट की मौत
Chopper Crash: भारतीय सेना का चॉपर अरुणाचल प्रदेश के तवांग में अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इस हादसे में सेना के एक अधिकारी की मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
Tawang Chopper Crash: अरुणाचल प्रदेश की तवांग (Tawang) वैली में भारतीय सेना (Indian Army) का मशहूर चीता (Cheetah) चॉपर (Chopper) उड़ान भरने के बाद अचानक क्रैश (Carsh) हो गया। चॉपर में सेना के एक अधिकारी (पायलट) मौजूद थे जिनकी अस्पताल में इलाज के दौरान ही मौत हो गई।
इस हादसे मे एक दूसरे अधिकारी (पायलट) बुरी तरह जख्मी हो गए जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेना का इस चॉपर ने सुबह के वक्त करीब दस बजे नियमित उड़ान भरी थी जिसके बाद यह तवांग वैली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
सेना ने अधिकारियों ने बताया है कि चीता नामक चॉपर में पायलट और को-पायलट भी सवार थे। दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दोनों अधिकारियों को चॉपर से बाहर निकालकर नजदीक के सेना अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे में लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव की हालत बेहद गंभीर थी।
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव ने दम तोड़ दिया। सेना के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। मौके पर पहुंच कर सेना के अधिकारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया है।
ADVERTISEMENT