अरुणाचल में उग्रवादियों ने निर्माण कंपनी के कर्मचारियों का अपहरण किया, पुलिस और असम राइफल्स ने शुरु किया ऑपरेशन

ADVERTISEMENT

जांच जारी
जांच जारी
social share
google news

Arunachal News: अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग जिले में बृहस्पतिवार रात हथियारबंद उग्रवादियों ने बंदूक के जोर पर एक निर्माण कंपनी के एक कनिष्ठ अभियंता और एक पर्यवेक्षक का अपहरण कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। लोंगडिंग पुलिस अधीक्षक (एसपी) तुम्मे अमो ने बताया कि चार हथियारबंद उग्रवादियों का एक समूह तीसा नदी के नजदीक एक निर्माणाधीन पुल के पास एक अस्थायी शिविर में पहुंचा और कनिष्ठ अभियंता साशन यादव और कंपनी पर्यवेक्षक लियामगाओ पांसा का अपहरण कर लिया।

कनिष्ठ अभियंता और एक पर्यवेक्षक का अपहरण 

एसपी ने बताया कि उग्रवादियों ने श्रमिकों से 20 से अधिक मोबाइल फोन भी छीन लिये। उन्होंने बताया कि इस अपराध के पीछे प्रतिबंधित संगठन नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (एनएससीएन के-वाईए) गुट के स्वघोषित सार्जेंट बोताई वांगसु का हाथ होने का संदेह है।

श्रमिकों से 20 से अधिक मोबाइल फोन भी छीने

कहा जा रहा है कि कंपनी ने प्रतिबंधित संगठन द्वारा मांगी गई रकम देने से इनकार कर दिया था इसीलिए उसने कथित तौर पर अपहरण को अंजाम दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले की पुलिस और असम राइफल्स ने पीड़ितों को बचाने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...