क्या लिखा है आर्यन खान के अरेस्ट मेमो में...पढ़िए

ADVERTISEMENT

क्या लिखा है आर्यन खान के अरेस्ट मेमो में...पढ़िए
social share
google news

13 ग्राम कोकीन के अलावा आर्यन के कब्जे से 5 ग्राम MD, 21 ग्राम चरस और MDMA की 22 गोलियां और 1 लाख 33 हजार रुपये कैश भी मिला है। अरेस्ट मेमो एनसीबी जोनल यूनिट के सुपरिटेंडेंट विश्व विजय सिंह की ओर से बनाया गया था। जिस पर उनके साइन है।

अरेस्ट मेमो पर आर्यन खान के साइन भी हैं। इसमें आर्यन ने लिखा है कि वो समझते है कि उनकी गिरफ्तारी किस चीज के लिए की जा रही है। उसने अपने परिवार को भी इस बात की जानकारी मोबाइल नंबर पर दी है। हालांकि उस मोबाइल नंबर को छिपा दिया गया है। आर्यन पर ड्रग्स खरीदने और बेचने का भी आरोप लगा है।

आर्यन खान और बाकी दो आरोपियों को शाम सात बजे कोर्ट में पेश करेंगे। आर्यन के साथ मुनमुन धमेचा को भी गिरफ्तार किया गया है।

ADVERTISEMENT

साथ ही अरबाज़ मर्चेंट की भी गिरफ्तारी डाली गई है। बताया जा रहा है कि अरबाज के जूते से पुलिस ने ड्रग्स बरामद की थी जबकि तीनों आरोपियों में से एक के चश्मे के कवर से भी ड्रग्स मिली हैं।

आरोपियों की हुई कोर्ट में पेशी

ADVERTISEMENT

तीनों आरोपियों को मुंबई की किला कोर्ट में पेश किया गया। आर्यन की ओर से वकील सतीश मानशिंदे पेश हुए। उनका कहना था कि आर्यन को पार्टी में बुलाया गया था और उनके पास तो क्रूज का टिकट तक नहीं था। उनके पास से कोई ड्रग भी बरामद नहीं हुआ है। साथ ही एनसीबी ड्रग पैडलर से चैट का दावा कर रही है लेकिन आर्यन के मोबाइल से कुछ नहीं मिला है। वकील मानशिंदे ने कोर्ट से दरख्वास्त करी कि आर्यन को एक दिन के लिए एनसीबी की कस्टडी में भेजा जा सकता है।

ADVERTISEMENT

दूसरी तरफ एनसीबी के वकील का कहना था कि तीनों आरोपी लगातार ड्रग पैडलरों के संपर्क में थे। उनसे वाट्सएप पर चैट कर रहे थे। योजनाबद्ध तरीके से ड्रग लेने का प्रोग्राम बनाया जा रहा था। सभी आरोपी एक दूसरे के भी संपर्क में थे। उन्हें पूरे ड्रग नेटवर्क का पता लगाना है लिहाजा तीनों आरोपियों से पूछताछ करना जरुरी है। एनसीबी ने कोर्ट से 5 अक्टूबर तक आरोपियों की रिमांड मांगी है।

बाकी दो आरोपी मुनमुन धमेचा और अरबाज़ के वकील भी कोर्ट के सामने जमानत के लिए अर्जी लगाई थी। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने तीनों आरोपियों को एक दिन के लिए नारकोटिक्स ब्यूरो की रिमांड पर भेज दिया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜