USA में एक और भारतीय छात्रा रहस्यमय हालात में लापता, आखिरी बार Los Angeles में दिखी थी

ADVERTISEMENT

USA में एक और भारतीय छात्रा रहस्यमय हालात में लापता, आखिरी बार Los Angeles में दिखी थी
social share
google news

Indian Student Missing: अमेरिका में भारतीय छात्र लगातार किसी न किसी वारदात का शिकार होते जा रहे हैं और इस साल ऐसी खबरों ने हिन्दुस्तान में बैठे उन तमाम माता पिता को चिंता में डाल दिया है जिनके लाड़ले और लाडलियां अमेरिका में या तो पढ़ने लगे हैं या फिर वहां अच्छी नौकरी करने गए हैं। ऐसे में ताजा किस्सा सामने आया है सात समंदर पार अमेरिका से। यहां एक 23 साल की भारतीय छात्रा कई दिनों से लापता है। खुलासा है कि जो भारतीय छात्रा लापता हुई है वो आखिरी बार लॉस एंजिल्स में देखी गई थी। पुलिस के मुताबिक, कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, सैन बर्नार्डिनो (CSUSB) की छात्रा नितीशा कंडुला 28 मई से लापता हैं।

पुलिस ने जारी किया #MissingPersonAlert

पिछले हफ्ते से अमेरिका के कैलिफोर्निया से लापता भारतीय छात्रा को ढूंढ़ने के लिए लोगों की मदद मांगी है। देश में यह नया मामला है, क्योंकि छात्रों से जुड़ी इस तरह की कई वारदातें काफी वक्त से सामने आ रही हैं। और अमेरिका की पुलिस लगातार ऐसी शिकायतों से जूझ रही है।  लोगों से पुलिस ने मांगी मदद CSUSB के पुलिस प्रमुख जॉन गुटिएरेज़ ने रविवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उसे आखिरी बार लॉस एंजिल्स में देखा गया था और 30 मई को उसके लापता होने की सूचना दी गई थी। पुलिस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, "#MissingPersonAlert कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, सैन बर्नार्डिनो पुलिस अपने #LAPD सहयोगियों के साथ मिलकर @CSUSBNews नितीशा कंडुला के बारे में जानकारी रखने वाले किसी भी व्यक्ति से (909) 537-5165 पर संपर्क करने के लिए कह रही है।"

Indian Student Miising in USA
एक और भारतीय छात्रा 28 मई से अमेरिका में लापता

LAPD का लिखित बयान

पुलिस ने एक लिखित बयान में बताया कि कंडुला की लंबाई 5 फीट 6 इंच, वजन लगभग 160 पाउंड यानी 72.5 किलोग्राम तथा काले बाल और काली आंखें हैं। बयान के अनुसार, वह संभवतः कैलिफोर्निया लाइसेंस प्लेट वाली 2021 टोयोटा कोरोला चला रही थी, जिसका रंग के बारे में पुलिस ने कुछ भी नहीं बताया। पुलिस ने उसके ठिकाने के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों से अधिकारियों से संपर्क करने का आग्रह करते हुए कहा, "जिनके पास जानकारी है, उनसे (909) 538-7777 पर CSUSB पुलिस विभाग या (213) 485-2582 पर LAPD के साउथवेस्ट डिवीजन से संपर्क करने का आग्रह किया जाता है।" इससे पहले पिछले महीने, 26 साल के भारतीय छात्र रूपेश चंद्र चिंताकिंड के शिकागो में लापता होने की सूचना मिली थी।

ADVERTISEMENT

जनवरी से अबतक ऐसे कई मामले आ चुके हैं सामने

वहीं अप्रैल में, मार्च से लापता 25 वर्षीय भारतीय छात्र अमेरिका के क्लीवलैंड शहर में मृत पाया गया था। हैदराबाद के नचाराम के रहने वाले मोहम्मद अब्दुल अरफात पिछले साल मई में क्लीवलैंड यूनिवर्सिटी से आईटी में मास्टर्स करने के लिए अमेरिका आए थे। मार्च में, भारत के 34 साल की ट्रेंड शास्त्रीय नर्तक अमरनाथ घोष की सेंट लुईस, मिसौरी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पर्ड्यू विश्वविद्यालय में पढ़ रहे 23 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी छात्र समीर कामथ 5 फरवरी को इंडियाना के एक Nature Researve Area में मृत पाए गए थे। 2 फरवरी को, 41 साल के भारतीय मूल के आईटी कार्यकारी विवेक तनेजा को वॉशिंगटन में एक रेस्तरां के बाहर हुए हमले में जानलेवा चोटें आईं थीं। जबकि जनवरी में इलियोनिस यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे 18 साल के अकुल धवन कैंपस बिल्डिंग के बाहर मृत पाए गए थे। जांच में पता चला था कि उसकी मौत हाइपोथर्मिया के कारण हुई थी क्योंकि वह काफी देर तक जमा देने वाले तापमान में बाहर थे।
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜