अमेजन की सहयोगी कंपनी से धोखाधड़ी के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

अमेजन की सहयोगी कंपनी से धोखाधड़ी के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
Noida Amazon Crime News
social share
google news

Noida  Crime News: अमेजन की सहयोगी कंपनी आकाश लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चैन सॉल्यूशंस, नोएडा की आईडी पासवर्ड का इस्तेमाल कर करीब 57 लाख की धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इससे पहले मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-36 स्थित साइबर अपराध थाने की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि सुरेंद्र पाल सिंह ने 19 मार्च वर्ष 2021 को शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने शिकायत के हवाले से बताया कि अज्ञात लोगों ने आकाश लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चैन सॉल्यूशंस, नोएडा की आईडी पासवर्ड का इस्तेमाल कर 167 ऑर्डर प्राप्त किया और करीब 57 लाख रुपये की ठगी की।

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही साइबर अपराध पुलिस ने वर्ष 2021 के जुलाई माह में अनिल बेनीवाल, सचिन, राजकुमार, अरविंद व सीताराम को तथा 18 अप्रैल 2023 को करण गाबा को गिरफ्तार किया था।

यादव ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि इस घटना में हरियाणा के फतेहाबाद जिले का निवासी गोविंद भी शामिल है जिसे रविवार को गिरफ्तार किया गया।

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि गोविंद को अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरोह का सरगना उज्जवल नामक व्यक्ति है जो अभी फरार है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜