Ankita Murder Case: 'पानी में फूली नहीं थी अंकिता की डेडबॉडी'
Ankita Murder Case: अंकिता हत्याकांड में प्रत्यक्षदर्शी महिला ने दावा किया है कि पानी में रहने के बाद अंकिता की डेडबॉडी फूली नहीं थी।
ADVERTISEMENT
Ankita Murder Case: अंकिता मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। इस केस की एक चश्मदीद का दावा है कि अंकिता की डेडबॉडी 6 दिन पानी में रहने के बावजूद फूली नहीं थी।
इस दावे से कई सवाल खड़े हो गए है। चश्मदीद सरोजनी थपलियाल ने कहा, 'अंकिता की डेडबॉडी को पानी से निकालने से लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाने तक मैं साथ रही थी। मैंने देखा कि डेडबॉडी बिल्कुल फूली हुई नहीं थी। दांत भी टूटे हुए थे और सीने पर खरोंच के निशान थे। इसके अलावा अंकिता की डेडबॉडी पर घाव भी थे और बाल उखड़े हुए थे।'
सरोजनी ने आगे बताया, 'मेरे साथ दो महिलाएं प्रमिला रावत और आरती राणा भी थीं। वो दोनों भी अंकिता की डेडबॉडी देखकर चौंक गईं। इसकी वजह यह थी कि आखिर 6 दिन से पानी में डले शव को मछलियों तक ने नहीं खाया? डेडबॉडी पर चोट के निशान कैसे आए?
ADVERTISEMENT
हालांकि विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति साफ होगी, लेकिन चश्मदीद के इस दावे से कई सवाल तो जरूर खड़े हो रहे हैं।
ADVERTISEMENT