Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता का अंतिम संस्कार हुआ
Ankita Bhandari Murder: उत्तराखंड में अंकिता का अंतिम संस्कार रविवार को कर दिया गया। हालांकि उसके परिजन अंतिम संस्कार का विरोध कर रहे थे, लेकिन बाद में उन्हें प्रशासन ने उन्हें समझाया गया। Crime Tak
ADVERTISEMENT
Ankita Bhandari Murder Case: उत्तराखंड में अंकिता का अंतिम संस्कार रविवार को कर दिया गया। हालांकि उसके परिजन अंतिम संस्कार का विरोध कर रहे थे, लेकिन बाद में उन्हें प्रशासन ने उन्हें समझाया और आखिरकार अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसके बाद शव को मॉर्चुरी से शमशान ले जाया गया। श्रीनगर के एनएआईटी घाट पर हुआ अंकिता का अंतिम संस्कार हुआ। अंकिता के भाई से उन्हें मुखाग्नि दी। परिवारवाले इंसाफ की मांग कर रहे है। उधर, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस मामले के आरोपियों को सोमवार को रिमांड पर लिया जाएगा।
Murder News Hindi: उत्तराखंड में पूर्व मंत्री के बेटे के रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की मौत पर लोगों का गुस्सा लगातार बना हुआ है। अंकिता भंडारी की हत्या से आक्रोशित पिता ने रविवार को आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग की। साथ साथ उन्होंने आशंका जताई कि उनके रिजॉर्ट को ध्वस्त करने के साथ सबूत भी नष्ट हो गए होंगे। हालांकि, पुलिस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि घटना से संबंधित सभी सबूत पहले ही जुटा लिए गए हैं।
अंकिता पौड़ी जिले के यमकेश्वर में गंगा भोगपुर क्षेत्र के वनतारा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थीं और 19 सितंबर से लापता थीं। इस मामले में पुलिस द्वारा शुक्रवार को गिरफ्तार तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से एक पुलकित आर्य पूर्व भाजपा नेता विनोद आर्य का पुत्र है, जो रिजॉर्ट का मालिक था।
ADVERTISEMENT
इससे पहले अंकिता के शव का पोस्टमार्टम एम्स ऋषिकेश में चार चिकित्सकों के पैनल ने किया।
ADVERTISEMENT