'अंकिता के गुनाहगारों को मिले फांसी की सजा'
Ankita Bhandari murder case: उत्तराखंड की अंकिता भंडारी के परिवार ने कई मांगें रखी है। परिवार का कहना है कि उन्हें एक करोड़ की मदद दी जाए और साथ ही परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी मिले।
ADVERTISEMENT
अंकित शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Ankita Bhandari murder case: रिजॉर्ट रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी के परिवार ने सरकार से कई मांगें रखी है। परिवार की मांग है कि उन्हें 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए। इसके साथ साथ अंकिता के नाम पर गांव मल्ली से बरमुंडी की सड़क का नामकरण किया जाए। ये भी मांग की गई है कि अंकिता के नाम पर सार्वजनिक जगह पर एक स्मारक बनवाया जाए।
परिवार की मांग है कि बेटी के गुनाहगारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए। अब सवाल उठता है कि क्या सरकार अंकिता के परिजनों की सारी मांगें मानेंगी या नहीं।
ADVERTISEMENT
दरअसल, पुलिस एक तरफ जहां इस मामले में कार्रवाई कर रही है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, दूसरी तरफ अब अंकिता के परिवार ने सरकार के समक्ष कई मांगे रख दी है। अंकिता के परिवार की मांग है कि उनके परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए।
परिवार के मुताबिक, अंकिता जिस रिजॉर्ट में काम करती थी, वहां उसके नाम पर आदर्श विद्यालय खोला जाए, 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान में अंकिता के नाम पर पुरस्कार हो और पुलकित आर्य के भाई और पिता को जांच पूरी होने तक कस्टडी में रखा जाए।
ADVERTISEMENT
सोमवार को कांग्रेस नेता हरीश रावत अंकिता भंडारी के पैतृक गांव डोब श्रीकोट पहुंचे। उन्होंने अंकिता के परिवार से मुलाकात की।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT