गैंगस्टर अंकित गुर्जर हत्याकांड : तिहाड़ जेल के डिप्टी जेलर समेत 4 सस्पेंड

ADVERTISEMENT

गैंगस्टर अंकित गुर्जर हत्याकांड : तिहाड़ जेल के डिप्टी जेलर समेत 4 सस्पेंड
social share
google news

दिल्ली के तिहाड़ जेल में गैंगस्टर अंकित गुर्जर हत्याकांड में बड़ा एक्शन हुआ है. इस केस में एफआईआर होने के बाद तिहाड़ जेल के पुलिस महानिदेशक (डीजी) ने आरोपों के घेरे में आए डिप्टी जेलर नरेंद्र मीणा समेत 4 जेल स्टाफ को सस्पेंड कर दिया है. तिहाड़ जेल के डिप्टी जेलर नरेंद्र मीणा, 2 असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट और एक वॉर्डन को सस्पेंड किया गया है. इन चारों की ड्यूटी वहीं थी जहां अंकित गुर्जर की मौत हुई.

उसे डर था कि वो मेरा क़त्ल ना कर दे, फिर सुपारी देकर उसी को मरवा डाला

बता दें कि इस केस में मृत अंकित गुर्जर की मां गीता देवी ने दिल्ली के हरिनगर थाने में सीधे डिप्टी सुपरिंटेंडेंट नरेंद्र मीणा के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसके बाद ही मामले ने फिर से तूल पकड़ा और फिर जेल प्रशासन को ये कार्रवाई करनी पड़ी.

इस एफआईआर में गैंगस्टर अंकित गुर्जर की मां ने एक सनसनीखेज आरोप भी लगाया है. दरअसल, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट नरेंद्र मीणा पर अंकित गुर्जर से 1 लाख रुपये मांगे जाने का सनसनीखेज आरोप भी लगा है. वहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह को ब्लंट फोर्स मल्टीपल इंजरी बताई गई है.

ADVERTISEMENT

EXCLUSIVE : अंकित गुर्जर ने जेल डिप्टी सुपरिटेंडेंट को जड़ा था थप्पड़, तो 30-35 जेल स्टाफ ने पीट-पीटकर उसे मार डाला : कैदी का सनसनीखेज दावा

यानी अंकित गुर्जर के सिर और इसके आसपास में किसी भारी वस्तु से कई बार जबर्दस्त तरीके से हमला किया गया था. इससे भी आरोपों के दावे को मजबूती मिलती है. हालांकि, अंकित गुर्जर की मौत के बाद मजिस्ट्रेट जांच भी जारी है. इसके अलावा अब दिल्ली पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है. इन जांच रिपोर्ट के सामने आने के बाद पूरा घटनाक्रम स्पष्ट हो जाएगा.

मेरे बेटे को जेलर ने मारा : अंकित गुर्जर की मां, कोर्ट ने कहा : आरोपों का जवाब दें तिहाड़ DG PPP मॉडल : जेल में बंद गैंगस्टर को ऐसे बना देता है बेखौफ, अंकित गुर्जर की मौत की वजह कहीं यही मॉडल तो नहीं? करोड़पति कैदी वसूल रहा था रंगदारी ! जेल से सुकेश चंद्र शेखर गिरफ्तार तंत्र-मंत्र में क़त्ल : कंगाली दूर करने के लिए हाथ में दिया नारियल, सिर झुकाते ही पेंचकस से मार डाला

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜