अंजू के पीछे हैं खुफिया एजेंसियां, पाकिस्तान में बने वीडियो पर खास नज़र

ADVERTISEMENT

अंजू के पीछे हैं खुफिया एजेंसियां, पाकिस्तान में बने वीडियो पर खास नज़र
भारत आने के बाद अंजू ने किया सवालों से किनारा, लेकिन पाकिस्तानी पति ने किया खुलासा
social share
google news

Anju Return India: अंजू थामस, पाकिस्तान से तो भारत लौट आई, और उसको लेकर मीडिया में अलग अलग खबरें भी सुर्खियों में बनी हुई हैं, मगर एक सवाल सभी के सामने ला जवाब बनकर घूम रहा है, और वो ये कि पाकिस्तान से लौटी अंजू आखिर अब भारत में कहां रहेगी, और क्या करेगी? 

मीडिया के सवालों से किनारा

अमृतसर से फ्लाइट के जरिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुँची अंजू ने तो हालांकि मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया मगर उसके पाकिस्तानी शौहर नसरुल्लाह ने जरूर आजतक से बात करते हुए ये साफ कर दिया कि अंजू अब सबसे पहले अपने पति अरविंद थामस को सबक सिखाएगी, यानी अंजू का कहना है कि उनके पति अरविंद ने उनके बारे में काफी अनाप शनाप बोला जिसको लेकर मीडिया में काफी चर्चा भी हो रही है। अंजू ने कहा है कि वो सबसे पहले भारत आने के अपने मकसद को पूरा करना चाहेगी और अरविंद से तलाक लेगी। 

चार महीने बाद भारत लौटने के बाद से ही सवालों में घिरी है अंजू

नसरुल्लाह ने बताया अंजू का मकसद

इसके अलावा अंजू का भारत पहुँचने के मकसद के बारे में नसरुल्ला का कहना है कि वो अपने बच्चों को पाकिस्तान लाना चाहती है। पाकिस्तान में मेडिकल रिप्रेंजेंटेटिव के तौर पर काम करने वाले नसरुल्ला ने कहा है कि अंजू की कोशिश है कि वो अपने बच्चों को अपने साथ पाकिस्तान लेकर आए। उसने ये भी कहा है कि अंजू के बच्चे अगर पाकिस्तान आते हैं तो उन्हें वो अपनाने को पूरी तरह से तैयार है। 

ADVERTISEMENT

पिता ने तोड़ा रिश्ता

इसी बीच अंजू के भारत आने की खबर मिलने के बाद जब मीडिया ने अंजू के पति अरविंद और पिता गया प्रसाद थॉमस से बात करनी चाही तो दोनों ने ही इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। हालांकि अंजू के पिता ने ये बात साफ तौर पर जरूर कही कि अब उन्होंने अंजू से अपने सारे रिश्ते खत्म कर दिए हैं। और अब उसके लिए उनके घर के दरवाजे हमेशा हमेशा के लिए बंद हो गए। जबकि अंजू के बारे में बात करने की जब अरविंद से कोशिशकी गई तो वो अंजू का नाम सुनते ही भड़क गए। अंजू के पिता ग्वालियक के पास टेकनपुर गांव में रहते हैं जबकि अंजू के पति अरविंद राजस्थान के भिवाड़ी में अपने बच्चों के साथ रह रहे हैं।

नसरुल्लाह ने बताया अंजू के भारत आने का मकसद

पति मिलने को राजी नहीं

इस बारे में जब अंजू के पाकिस्तानी पति नसरुल्ला से पूछा गया तो उसने कहा कि अंजू के पिता और पति दोनों ही उसे अपनाने को तैयार नहीं है। ऐसे में अगर मौका मिला तो वो भारत आकर अपने साथ अंजू को वापस पाकिस्तान ले जाना चाहता है। भारत में अंजू के लिए डर वाली बात पर नसरुल्लान ने कहा कि इसमें डरने जैसे कौन सी बात है कि भारत तो उसका भी देश है। नसरुल्ला ने कहा कि अंजू का पहला मकसद है अपने पुराने मसलों को जल्द से जल्द सुलझाना और उनका निपटारा करना। 

ADVERTISEMENT

वीडियो पर खुफिया एजेंसी की नज़र

इसी बीच जो खबर सामने आई है उसने सभी को चौंकाया है। भारत आने से पहले अंजू के पाकिस्तान में कई वीडियो बनाए गए और उन्हें सिलसिलेवार तरीके से जारी किया गया। यहां तक कि उन वीडियो में अंजू पाकिस्तान और वहां के लोगों की शान में कसीदे पढ़ती दिखाई पड़ रही है। कभी उसने वहां के लोगों की तारीफ की तो कभी उनके रवैये और मेहमानवाजी की। लेकिन अब अंजू के भारत आने के बाद हिन्दुस्तान की खुफिया एजेंसियों ने उन वीडियो को खंगालना शुरू कर दिया है। सुरक्षा एजेंसियां ये पता लगाने की कोशिश में हैं कि क्या वो वीडियो अंजू ने खुद बनाए या फिर किसी के कहने पर या किसी के दबाव में आकर तैयार किए। क्योंकि माना जाता है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ऐसी हरकत करने के लिए पहले से ही बदनाम है। आईएसआई ऐसे प्रोपगैंडा वीडियो तैयार करके उसे फैलाने में माहिर भी है। हालांकि अंजू से एक राउंड पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ कर ली है लेकिन अभी बात यहीं पर जाकर खत्म नहीं हुई बल्कि सुरक्षा एजेंसियों की नज़र अंजू की गतिविधियों के साथ साथ उसके वीडियो पर भी बनी हुई है। 

ADVERTISEMENT

अंजू की एक एक हरकत अब खुफिया एजेंसियों की नज़रो में है

पाकिस्तानी प्रेमी से रचाई थी शादी

अंजू इसी साल 21 जुलाई को अपने पति और घरवालों को बताए बगैर चुपके से राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान चली गई थी। लेकिन 29 नवंबर की शाम को जैसे ही अंजू ने अटारी-वाघा बॉर्डर से भारत में एंट्री ली, मीडिया वालों ने उसे घेर लिया। हालांकि अंजू ने कभी सिर में दर्द होने की बात कही तो कभी बाद में बात करने की दलील देकर मीडिया के सवालों से बचने की कोशिश की, लेकिन इसी के साथ वो सवाल जस का तस रह गया कि आखिर पाकिस्तान जाकर अपने प्रेमी से शादी रचाने वाली अंजू अचानक भारत लौट कर क्यों आ गई?

अब कहां जाएगी अंजू?

सूत्रों से ये भी पता चला है कि अंजू ने भारतीय एजेंसियों की पूछताछ में यहां लौटने का एक मकसद अपने पति अरविंद से तलाक लेने को भी बताया है। ऐसे में अब उसका अपने पति के घर जाना और बच्चों से मिल पाना फिलहाल मुश्किल लगता है। ऐसे में फिलहाल अंजू के सामने सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि आखिर वो भारत में कहां रहेगी? क्योंकि पति के घर के दरवाजे बंद हो गए और पिता ने भी अपनी बेटी से रिश्ता तोड़ने का फैसला सुना दिया है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜